सलेक्टिव नॉयस केंसलिंग हेडफोन

इसे ऐसा-वैसा हेडफोन ना समझें, ये बहुत काम का हेडफोन है। खासकर तो उनके लिए जिनका पार्टनर रात में खर्राटे लेता है। इस हेडफोन को सेट करने की जरूरत है। फिर ये खर्राटों की आवाज को तो ब्लॉक कर देगा लेकिन सुबह अलार्म की आवाज आपको सुनाई देगी। image source @ xllarge
एग योल्कर

जिन लोगों को किचन में अंडे की जर्दी और सफेद भाग को अलग करने में मुश्किल होती है उनके लिए ये एग योल्कर बहुत ही काम की चीज साबित होने वाली है। image source @ xllarge
कॉफी मग

ये कॉफी मग जिसे स्टालिश अंदाज में आप मॉस्टेक मग भी बोल सकते हैं। क्योंकि ये एक साथ दो काम कर सकता है। इसमें आप बिस्कुट भी रख सकते हैं और काफी भी पी सकते हैं।image source @ etsystatic
नाइफ सेट

सब्जी काटना है, फल काटना है या मीट काटना है, जो भी काटना है उसके लिए अलग-अलग चाकू खरीदने की जरूरत नहीं, केवल ये नाइफ सेट खरीदने की जरूरत है। इस सेट में सभी प्रकार के चाकू आपको मिल जाएंगे जिससे आप हर तरह की चीजें काट सकते हैं। image source @ xllarge
कैंची-सेलोटेप सेट

कई बार आपके साथ ऐसा हुआ होगा कि आपने पेपर तो कैंची से काट लिए होंगे लेकिन जब उसे पेस्ट करने का समय आया होगा तो आपके पास सेलोटेप नहीं रहा होगा। फिर आप पड़ोस से सेलोटेप मांगने दौड़े होंगे। लेकिन जब आप ये कैंची-सेलोटेप सेट खरीद लेंगे तो आपको पड़ोसी के यहां दौड़ने की जरूरत नहीं होगी। image source @ xllarge