इशारे, जो समझाएं वो नहीं रहे हमारे

आइए जानें, उन इशारों के बारे में जिनसे पता चलता है कि आपका पार्टनर आपसे चीटिंग कर रहा हैं।

Pooja Sinha
Written by:Pooja SinhaPublished at: Mar 28, 2013

दूरी बढ़ाने लगें

दूरी बढ़ाने लगें
1/8

उनके प्यार में आने लगेगी कमी। अगर आपके साथी का मन बदल चुका है, तो उसके प्यार में बदलाव नजर आने लगेगा। वह शार‍ीरिक और भावनात्मक दोनों रूप से आपसे खिंचा-खिंचा सा रहने लगेगा।

उपस्थिति में अचानक से बदलाव

उपस्थिति में अचानक से बदलाव
2/8

आजकल वह अपने आप पर कुछ ज्यादा ही ध्यान देने लगे हैं। बालों के स्टाइल से लेकर, चेहरे की रूप रंगत तक हर चीज में परफेक्शन का जुनून उन पर सवार है, तो ये संकेत काफी कुछ कहते हैं। लगातार नयी खरीददारी की जा रही है, आपसे जरा कटा-कटा सा रहा जा रहा है, तो यह आपके रिश्ते में आ रही दूरियों के संकेत हैं।

व्यवहार में परिवर्तन

व्यवहार में परिवर्तन
3/8

यदि आपको अपने पार्टनर के व्यवहार में अचानक परिवर्तन दिखाई दे रहा है। परिवर्तन ऐसा कि वह हर बात को सही ठहराने में लगा हुआ है और उसके विचार रुढ़िवादी विचार से खुले विचार में परिवर्तन हो रहे हैं।

ऑफिस में ज्यादा समय बिताना

ऑफिस में ज्यादा समय बिताना
4/8

आपका पार्टनर आजकल कुछ ज्यादा ही व्यस्त रहने लगा है। लेकिन जब इस ओवरटाइम के पैसों की बात जाए तो ना-नुकर करने लगता है। साथ ही वह पहले की तुलना में घर से दूर, अपने सप्ताहांत या शाम गुजारने लगा है।

गहराती दोस्ती

गहराती दोस्ती
5/8

आजकल अपने दोस्तों और सहकर्मियों के संग कुछ ज्यादा ही बाहर जा रहे है। कई जगह तो आपको बताए या साथ ले जाए बिना ही जाने लगा/लगी हैं। तो कहीं इसका अर्थ यह‍ तो नहीं कि उन्हें आपका साथ पसंद नहीं। या हो सकता है कि आपकी मौजूदगी में किसी और के साथ इश्क की पींगें बढ़ाने में उन्हें दिक्कत होती हो।

जरूरत से ज्यादा मोबाइल फोन का उपयोग

जरूरत से ज्यादा मोबाइल फोन का उपयोग
6/8

जब वह मोबाइल फोन का उपयोग ज्यादा करने लगे या फोन पर बात करते समय बहुत ही कम आवाज में या सिर्फ फुसफुसाते हुए बोले। और जब आप उसके करीब जाए तो वह अपने संदेश और आने वाली कॉल को कॉलर आईडी से हटा दें। तो समझ जाइए कि 'मामला गड़बड़ है।'

नेट पर ज्यादा समय बिताना

नेट पर ज्यादा समय बिताना
7/8

कंप्यूटर पर ज्‍यादा समय अकेले बिताना और उसमें पुराना कोई भी रिकॉर्ड न छोड़ना। क्या वह कंप्यूटर का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करता है खासकर उस समय जब आप बिस्तर पर चले जाते हो? क्या आप ने उसके ऐसे ईमेल खाते की खोज की है जिसके बारे में आप कभी नहीं जानते थे।

अंतरंगता में कमी

अंतरंगता में कमी
8/8

अगर वह अंतरंगता के दौरान आपके साथ अजीब सा व्यवहार करता है या आपको लगे कि उस समय वह निश्चित रूप से आपके साथ नही है। तो यह व्यवहार पति या पत्नी को धोखा देने का सबसे स्पष्ट संकेत है।

Disclaimer