क्या आपकी गर्लफ्रेंड है ड्रामा क्वीन
आपको अपनी गर्लफ्रेंड के हर नखरे अच्छे लगते होंगे, लेकिन अगर वह हमेशा नखरे करे तो। अगर आपकी गर्लफ्रेंड ड्रामा क्वीन है, तो आखिर उसकी पहचान कैसे करें। जिंदगी में मस्ती मजाक और नौटंकी होते रहना चाहिये। लेकिन, सिर्फ नौटंकी से जिंदगी का संजीदापन कहीं ग

थोड़ी बहुत कल्पनाशक्ति आपके बेरंग जीवन को रंगीन बना सकती है। लेकिन ड्रामा अगर ज्यादा हो जाए तो इससे न केवल दूसरे लोगों को चिढ़ मच सकती है, बल्कि साथ ही साथ आपको हकीकत से भी दूर कर सकती है। अगर आपको जरा सा भी शुबाह है कि आपकी गर्लफ्रेंड भी इसी श्रेणी में आती है, तो आपको कुछ बातों पर खास तवज्जो देने की जरूरत है।
Image Courtesy : Getty Images

ड्रामा क्वीन लड़कियों की यह आदत बड़ी खास होती है। वे लगातार आपको याद दिलाती रहती हैं, 'लुक एट मी'। यानी मेरी ओर देखो। यह आदत और खुलकर शॉपिंग के समय सामने आती है। वह 20 से ज्यादा ड्रेस ट्राई करती है, और आपको बार-बार कहती है कि मेरी ओर देखो। और हर बार वह आपसे आपकी सच्ची सलाह की मांग करती है। वह डेट पर बार-बार अपने ब्रेसलेट को दिखाने का बहाना तलाशती है, ताकि आप किसी तरह उसके बारे में पूछें, और वह आपको इसकी कहानी बता सके।
Image Courtesy : Getty Images

आपकी गर्लफ्रेंड की उम्र 25 की है, लेकिन अगर वह ड्रामा क्वीन है, तो भावनात्मक रूप से वह अपनी उम्र से एक तिहाई लड़की की तरह पेश आएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि ड्रामा क्वीन लड़कियां हमेशा बच्चों की तरह व्यवहार कर आपका ध्यान आकर्षित करना चाहती हैं। वे समझती हैं कि दुनिया उनके आगे पीछे ही घूमती है और वे इसके अलावा कुछ और जानना-समझना नहीं चाहतीं। तो अगर कुछ भी उनकी इच्छा के अनुसार नहीं होता तो आपकी गर्लफ्रेंड के बर्ताव की कोई गारंटी नहीं। हालांकि वह इतनी नासमझ भी नहीं होती कि हर जगह नखरे दिखाने लग जाए। वह अस्पताल में ऐसा बर्ताव नहीं करेगी। ऐसा व्यवहार वह केवल आपके सामने करेगी, क्योंकि उसे मालूम है कि आप उसके नखरे उठायेंगे।
Image Courtesy : Getty Images

आपकी गर्लफ्रेंड अचानक किसी भी वक्त संदेहास्पद तरीके से बीमार पड़ सकती है। और वह भी सबसे असुविधाजनक समय पर। आपने अपने दोस्तों के साथ बाहर जाने का प्रोग्राम बना रखा है। और तभी आपके फोन की घंटी घनघना उठती है और दूसरी तरफ से आपकी गर्लफ्रेंड बोलती है कि उसकी तबीयत ठीक नहीं। असल में यह बर्दाश्त नहीं कर पाती कि आपका ध्यान किसी दूसरी तरफ है। फिर भले ही वह आपके दोस्त ही क्यों न हों। उसे यह सहन नहीं होता कि आप उसके बिना कैसे लुत्फ उठा सकते हैं। आपको ऐसा करने से रोकने के लिए वह हर संभव कोशिश करेगी। वह नहीं चाहेगी कि आपके जीवन में कोई और खुशी लेकर आए।
Image Courtesy : Getty Images

आप किसी मूवी हॉल या रेस्तरां में अपनी गर्लर्फैंड के साथ जाते हैं। आप चाहते हैं कि कार को पार्किंग में खड़ा करें, लेकिन आपकी 'मैडम' दरवाजे के बिलकुल सामने उतरना चाहेंगी, ताकि उनकी एंट्री भव्य हो। अब उन्हें इस बात से कोई लेना-देना नहीं होता कि वहां कार रोकने की इजाजत है भी या नहीं। और साथ ही वह यह भी नहीं सोचतीं कि आपको पार्किंग से अकेले चलकर इतनी दूर आना होगा। उन्हें तो अब अपना सुख दिखाई देता है।
Image Courtesy : Getty Images

ड्रामा क्वीन हर बात पर इमोशनल हो जाती है। उसका हर रिएक्शन इमोनशन ही होता है। वह भावनात्मक नजर आने का प्रयास करती है, लेकिन असल में यह उसका ड्रामा होता है। अगर रेस्तरां में सर्विस धीमी है, तो उसे लगता है कि लोग उसके साथ जानबूझकर ऐसा कर रहे हैं। अगर आप घर से जल्दी मीटिंग के लिए चले जाएं, तो उसे लगता है कि आपको उसके साथ वक्त बिताना या उससे मिलना पसंद नहीं। फिल्मों, खेल, और छुट्टियों को लेकर शुरू हुई सामान्य बातचीत भी भावनात्मक मोड़ ले लेती है। वह आपको अपनी भावनाओं, विचार और जरूरतों के बारे में बताने लग जाती है। दरअसल, अधिक भावनात्मकता धीरे-धीरे उनके धैर्य पर भी पड़ने लगता है। अगर आपकी गर्लफ्रेंड को किसी बात का बुरा लगा है, तो वह दिन-रात उसी विषय पर बात करती रहेगी।
Image Courtesy : Getty Images

ड्रामा क्वीन को अपने जीवन में हमेशा हलचल की दरकार होती है। अगर कोई विषय ऐसा न भी हो, तो वह ऐसी परिस्थितियां तैयार करती हैं। अगर उसके पास ऐसा कुछ नहीं है जिसकी वजह से वह 'सेंटर ऑफ एट्रेक्शन' बन सके, तो वह कुछ न कुछ ऐसा जरूर करेगी कि आपका ध्यान उसकी ओर जाए। वह गुस्सा करेगी या फिर कम से कम ऊंची आवाज में बात करेगी। उसका प्रयास किेसी भी तरह आपको बैकफुट पर रखना होता है। बात भले ही कितनी ही छोटी क्यों न हो, लेकिन वह आपको हमेशा अपने नियंत्रण में देखना चाहती है। इसके साथ ही जब आपका ध्यान पूरी तरह उस पर न हो, तो जरा उसके व्यवहार पर ध्यान दें। उदाहरण के लिए मान लीजिये आप किसी के साथ बहस कर रहे हैं, तो वह ऐसी चीज कहेंगी जिससे बात बनने के बजाय और बिगड़ जाए।
Image Courtesy : Getty Images

ड्रामा क्वीन की पूरी कोशिश होती है कि उसके पार्टनर का पूरा वक्त केवल और केवल उसके लिए हो। वह इस बात का पूरा प्रयास करती है कि आपके जीवन में दोस्तों और परिवार वालों के लिए कोई स्थान न रहे। इस बात को मन में रखकर वह दोस्तों और परिवार के साथ आपके संबंधों का इस्तेमाल कर सकती है। वह आपके रिश्तों को अपने हिसाब से चलाने का प्रयास करती है। वह भावनात्मक रूप से आपको अकेला करने का प्रयास करती है, और उस समय आपके साथ रहती है। उसका पूरा प्रयास होता है कि आपको उसके सिवाय कोई दूसरा नजर न आए।
Image Courtesy : Getty Images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।