फायदा उठाने वालों की पहचान कैसे करें

जिंदगी में हम हजारों लोगों से मिलते हैं, कभी काम के दौरान, कभी स्कूल में, जिम में, इसमें से कुछ हमारे सच्‍चे दोस्‍त होते हैं और कुछ अपना मतलब निकालने के लिए दोस्‍ती करते हैं, ऐसे लोंगों की पहचान कीजिए।

Nachiketa Sharma
Written by:Nachiketa SharmaPublished at: Jun 30, 2014

जीवन के सफर में राही

जीवन के सफर में राही
1/11

अपनी जिंदगी में हम हजारों लोगों से मिलते हैं, कभी काम के दौरान, कभी स्कूल में, जिम में। और मुलाकातों के इस सिलसिले में कुछ लोग हमारे ताउम्र के दोस्त बन जाते हैं। और कुछ सिर्फ दिखावे के लिए हमसे मित्रता गांठते हैं। अगर आपको यह जानने में दिक्कत हो रही है कि कौन आपका असल में दोस्त है और कौन महज आपका फायदा उठाने के लिए आपके साथ है, तो इस काम में हम आपकी मदद कर सकते हैं- image courtesy - getty

सिर्फ जरूरत के वक्त याद करते हैं

सिर्फ जरूरत के वक्त याद करते हैं
2/11

कोई 'दोस्त' तभी आपसे बात करता है, जब उसे किसी चीज की जरूरत होती है, तो यह पहला संकेत है कि वह आपका फायदा उठा रहा है। आप यह सोचने की भूल न करें कि आप उसके इतने अच्छे दोस्त हैं कि वह मुसीबत के समय आपको याद करता है। दरअसल, वह आपकी भावुकता का लाभ उठाने का प्रयास भी कर सकता है। उसे मालूम है कि आप उसकी मदद जरूर करेंगे। दरअसल, वह तभी आपके पास आता है, जब उसे आपकी जरूरत होती है। या उसे आपसे कोई काम होता है। अगर कोई साथी ऐसा करता है, तो समझ जाइये वह वैसा दोस्त नहीं है, जैसा आपने सोचा था। image courtesy - getty

अपने फायदे के लिए आपके विश्वास को तोड़ना

अपने फायदे के लिए आपके विश्वास को तोड़ना
3/11

दोस्ती की बुनियाद होता है विश्वास। अगर विश्वास नहीं तो दोस्ती क्या कोई भी रिश्ता नहीं। हम किसी दोस्त से इस भरोसे के साथ अपने दिल की बात साझा करते हैं कि वह किसी भी परिस्थ‍िति में हमारी निजी बातों पर निर्णयात्मक रवैया नहीं अपनायेगा और न ही वह उसका लाभ ही उठायेगा। अगर कोई अपने निजी लाभ के लिए ऐसा करता है, तो उसे दोस्त नहीं कहना चाहिये। जब कोई दोस्त आपके भरोसे को तोड़ता है, तो इससे दोस्ती में कभी न भरने वाली दरार आ जाती है। image courtesy - getty

आपके दोस्तों के साथ, लेकिन आपके बिना

आपके दोस्तों के साथ, लेकिन आपके बिना
4/11

आप किसी नये दोस्त को अपने सर्कल में शामिल करते हैं और बदले में वह आप ही को इस ग्रुप से बाहर करने की योजना पर काम करने लग जाए, तो जनाब आप गलत आदमी पर भरोसा कर रहे हैं। वह व्यक्ति महज आपके भरोसे का फायदा उठा रहा है। आप उसे अपने ग्रुप में लेकर जाएं और वह आप ही को नजरअंदाज करना शुरू कर दे, तो यह अच्छी बात नहीं है। मान लीजिये आपने उसे अपनी पार्टी में बुलाया, वहां उसकी पहचान आपके दोस्तों से हुई। और जब उसने पार्टी दी, तो आपके दोस्तों को तो बुलाया, लेकिन आपको नहीं। यह बुरा तो लगता है, लेकिन इससे एक संकेत भी मिलता है कि उस व्यक्ति को आपकी भावनाओं की कद्र नहीं। image courtesy - getty

मतलब निकल गया है तो पहचानते नहीं

मतलब निकल गया है तो पहचानते नहीं
5/11

यह एक बड़ा इशारा है। जैसे ही उसे उसके मतलब की चीज मिल जाती है, आपके प्रति उसका व्यवहार बिलकुल बदल जाता है। अगर अपना काम बनने के बाद उसके रवैये में नकारात्मक बदलाव आ जाता है। वह आपकी इज्जत करना बंद कर देता है। तो, यकीन जानिये कि वह आपको इस्तेमाल कर रहा था। ऐसे कथित दोस्तों से भविष्य में सावधान रहिये। वह आपसे चाहता तो सब कुछ है, लेकिन बदले में कुछ करने को तैयार नहीं। मान लीजिये उसने किसी पार्टी के लिए आपकी ड्रेस उधार ली, लेकिन वापस करते समय उसकी हालत बहुत बुरी थी, तो यह इस बात का संकेत है कि उसके मन में आपके लिए सम्मान का सम्मानित अभाव है। image courtesy - getty

आपकी बातों में कोई दिलचस्पी नहीं

आपकी बातों में कोई दिलचस्पी नहीं
6/11

हम सब अपने दोस्तों से दिल की बातें साझा करते हैं। हम उन्हें बताते हैं कि भविष्य को लेकर हमारी क्या योजनायें हैं। हम अपने जीवन में क्या हासिल करना चाहते हैं। क्या हमारा लक्ष्य है और उस तक पहुंचने के लिए हमारी योजनायें क्या हैं। लेकिन, आपका दोस्त अगर इन बातों पर बिलकुल ध्यान नहीं देता, तो इसका अर्थ है कि उसे आपमें कोई दिलचस्पी नहीं है। वह आपसे कुछ चाहता है और शायद किसी मतलब की वजह से ही आपसे जुड़ा है। image courtesy - getty

कैसे बचें

कैसे बचें
7/11

ऐसा नहीं है कि इन कथित दोस्तों से बचा नहीं जा सकता। आप भावनात्मक हैं, इसका अर्थ यह नहीं कि कोई भी आपको अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर ले। आपका दोस्त आपसे तभी बात करे जब उसे जरूरत है। ऐसे लोगों से बचा जा सकता है, बस आपको अपने सोचने और करने के नजरिये में बदलाव लाना होगा। हालांकि यह मुश्‍किल काम है, लेकिन यह किया जा सकता है। image courtesy - getty

समझदारी से लें काम

समझदारी से लें काम
8/11

थोड़ी सी समझदारी दिखायें और पासा पलटने का प्रयास करें। भले ही यह आपका स्वभाव न हो, लेकिन सोचना शुरू करें कि आख‍िर इस दोस्ती में आपके लिए क्या है। आप कहीं इस दोस्ती में सिर्फ दे ही तो नहीं रहे। आपको इससे कुछ मिल नहीं रहा। image courtesy - getty

अपने दिल की बात कहें

अपने दिल की बात कहें
9/11

अपने दोस्त को बताइये कि आपको कैसा लग रहा है। अपने दोस्त को बता दीजिये कि इस प्रकार के व्यवहार को बर्दाश्त कर पाना आपके लिए संभव नहीं। आपकी इस बात के दो असर हो सकते हैं। या तो आपकी दोस्ती पूरी तरह खत्म हो जाएगी या फिर उसमें सुधार आ जाएगा। आपको दोनों के लिए तैयार रहना होगा। image courtesy - getty

आगे बढ़ें

आगे बढ़ें
10/11

अपने रिश्ते को नयी शुरुआत दें और आगे बढ़ें। दोस्ती में एक दूसरे का सम्मान बहुत जरूरी है। अगर कोई  इस नियम का पालन नहीं कर सकता, तो उसके साथ दोस्ती निभा पाना मुश्किल है। दोस्ती में एक दूसरे का फायदा उठाने की सोच की कोई जगह नहीं होती। image courtesy - getty

Disclaimer