इंटरव्यू के दौरान ना कहें ये बातें

इंटरव्यू नौकारी पाने की पहली सीढ़ी होती है। इसमें छोटी सी भी गलती आपकी नौकरी छीन सकती है। आइए जानें इंटरव्यू के दौरान किस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए।

Anubha Tripathi
Written by:Anubha TripathiPublished at: Aug 12, 2014

इंटरव्यू में ना करें गलती

इंटरव्यू में ना करें गलती
1/11

इंटरव्यू नौकरी की पहली सीढ़ी होता है। इंटरव्यू के दौरान छोटी सी गलती भी आपको भारी पड़ सकती है। हम में से ज्यादातर लोग यह नहीं जानते होंगे कि इंटरव्यू के दौरान हमें किस तरह से पेश आना चाहिए। जिसकी वजह से हम से कुछ गलतियां हो जाती हैं। आइए जानें उन बातों के बारे में जो आपको इंटरव्यू के दौरान नहीं कहनी चाहिए। Image Courtesy- Getty Images

नर्वसनेस ना करें उजागर

नर्वसनेस ना करें उजागर
2/11

आप भले ही नर्वस हों लेकिन उसे उजागर न होने दें। कोई भी कंपनी ऐसा केंडिडेट नहीं चाहेगी जिसमें आत्मविश्वास का अभाव हो। नर्वस होने पर पैर हिलाना, नाखून चबाना, पसीना ना आने पर भी बार-बार पोछना जैसी हरकते न करें। Image Courtesy- Getty Images

सैलेरी के बारे में ना पूछें

सैलेरी के बारे में ना पूछें
3/11

इंटरव्यू के दौरान कभी भी खुद इस विषय पर बात न करें। ऐसा पूछना दर्शाता है कि आपको कंपनी से ज्यादा पैसों में इंट्रस्ट है। जब इन्टर्व्यूअर खुद आपसे प्रश्न करें तब बिना विचलित हुए इसका जवाब दें। Image Courtesy- Getty Images

कमजोरी के बारे में ना बताएं

कमजोरी के बारे में ना बताएं
4/11

इंटरव्यू लेने वाले का यह सबसे पसंदीदा सवाल होता है। वे इस सवाल से इंटरव्यू देने वाले को भांप लेते हैं। बेशक सबकी कोई न कोई कमजोरी होती है, लेकिन इंटरव्यू में सवाल किसी अलग संदर्भ से पूछा जाता है। वहां सोच-समझकर जवाब दें। Image Courtesy- Getty Images

नौकरी की जरूरत ना दर्शाएं

नौकरी की जरूरत ना दर्शाएं
5/11

'मुझे इस नौकरी की बहुत जरूरत है' आपको भले ही नौकरी की सख्त जरूरत हो, लेकिन कभी इंटरव्यू लेने वाले के सामने ये बात जाहिर ना होने दें। आपकी वर्तमान परिस्थितियों का रोना इंटरव्यू में ना रोएं। यह कमजोरी की निशानी कहलाता है। Image Courtesy- Getty Images

पुरानी कंपनी या बॉस की बुराई ना करें

पुरानी कंपनी या बॉस की बुराई ना करें
6/11

कभी भी इंटरव्यू के दौरान अपने पहले बॉस या कंपनी की आलोचना नहीं करेंगे। इंटरव्यू लेने वाला आपको कितना भी उकसाए आपको उसके झांसे में नहीं आना है। अपनी पिछली कंपनी के बारे में कोई नकारात्मक बात ना कहें। Image Courtesy- Getty Images

छुट्टियों, पदोन्नति की बात न करें

छुट्टियों, पदोन्नति की बात न करें
7/11

इंतजार करें कि दूसरे दौर के साक्षात्कार में इन विषयों पर बात हो। अपने हुनर पर बात करें और बताएं कि आप कंपनी को कैसे लाभ पहुंचा सकते हैं। Image Courtesy- Getty Images

इंटरव्यू और कितनी देर चलेगा?

इंटरव्यू और कितनी देर चलेगा?
8/11

ये सवाल आपको एक पल में रिजेक्ट करवा सकता है। इंटरव्यू के दौरान सहज रहें। एक सामान्य इंटरव्यू 30 मिनट तक चल सकता है अगर वह लंबा खिंच रहा है तो होने दो। घबराने की कोई बात नहीं है। यह इंटरव्यू आप ही के लिए है। सहजता से जवाब देते जाएं। Image Courtesy- Getty Images

सटीक जवाब दें

सटीक जवाब दें
9/11

अक्सर इंटरव्यू लेने वाले पूछता है कि 'हम आपको क्यों रखें'? इस सवाल पर कोई बनावटी जवाब देने से बचें और केवल बताएं कि आप कंपनी के लिए किस तरह उपयोगी हो सकते हैं। बताएं कि अपने अनुभव और ज्ञान का आप कंपनी के लिए कैसे इस्तेमाल करेंगे।Image Courtesy- Getty Images

नो कमेंट्स

नो कमेंट्स
10/11

जब तक इंटरव्यू के दौरान आपसे बेहद असहज, अनुचित या अवैध सवाल न पूछा जाए तब तक आपको सवालों के जवाब देना चाहिए। यह एक जॉब इंटरव्यू है वो आपसे वही पूछेंगे जो आपको आता है। बिना घबराहट के जवाब दें क्योंकि 'नो कमेंट्स' कहना बहुत गलत प्रभाव डालेगा। Image Courtesy- Getty Images

Disclaimer