बॉलीवुड हस्तियों ने लिया बच्चे को गोद

हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री एंजेलिना जोली और ब्रेड पिट इन दिनों फिर से चर्चा में हैं, क्योंकि दोनों एक बार फिर से बच्ची को गोद लेने जा रहे है। यह दोनों दुनिया की सबसे खूसूरत जोड़ी में से एक होने के साथ-साथ बेसहारा बच्‍चों को गोद लेने के लिए भी जानी जाती हैं। इससे पहले भी दोनों तीन बच्चे गोद ले चुके हैं। दोनों ने दुनिया के सामने एक मिसाल पेश की है। हॉलीवुड सेलेब्रिटी ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड हस्तियां ने भी अनाथ बच्चों को गोद लेकर मिसाल कायम की है। इनमें से कुछ ऐसे हैं जिनकी अपनी खुद की संतान है, फिर भी उन्होंने बेसहारा बच्चे को शरण दी। आज हम कुछ ऐसे ही बॉलीवुड हास्तियों के बारे में आपको बता रहे हैं, जिन्होंने बच्चों को गोद लिया है।
सुभाष घई

मशहूर फिल्मकार सुभाष घई ऐसी शख्सियत हैं, जो पारिवारिक फिल्‍मों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने एक बेसहारा बच्ची को गोद लिया। जीं हां सुभाष घई ने सालों पहले मेघना नाम की एक लड़की को गोद लिया था। मेघना के साथ उनको इतना लगाव है कि उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस और एक्टिंग स्कूल की देख-रेख की जिम्मेदारी मेघना को दे रखी है। Image Source :vishwagujarat.com
सलीम खान

खान परिवार की जान बन चुकी अर्पिता को देख कर कोई इस बात का अंदाज़ा नहीं लगा सकता कि ये सलीम खान की गोद ली हुई बेटी हैं। सलीम खान ने उन्हें उस समय गोद लिया था जब वे मात्र दो साल की थीं। Image Source : i.ytimg.com
सुष्मिता सेन

जब भी बच्‍चे को गोद लेने वाले सेलिब्रिटीज की बात आती है तो जेहन में सबसे पहले सुष्मिता सेन का नाम आता है। उन्‍होंने अब तक शादी नहीं की, लेकिन वह दो प्‍यारी सी बेटियां रिनी और अलीशा की मां है। अपनी पहली बेटी रिनी को गोद लेने के लिए सुष्मिता को लम्बी कानूनी लड़ाई से गुज़रना पड़ा था। Image Source : rediff.com
रवीना टंडन

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन भी बच्‍चों को गोद लेने वाले सेलिब्रिटी में से एक हैं। उन्होंने अपना पहला बच्चा 21 साल की उम्र में गोद लिया था यानी बिजनेसमैन अनिल थडानी से शादी करने से पहले दो बेटियों को गोद ले चुकी थी। इनमें से एक की शादी हो चुकी है और एक बच्चे की मां भी बन चुकी हैं, जबकि दूसरी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में अपना कैरियर बनाने के बाद एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक से विवाह कर चुकी है। Image Source : bollywoodshaadis.com
मिथुन चक्रवर्ती

किसी जमाने में अपने डांस के कारण लाखों लड़कियों के दिलों पर राज करने वाले डिस्‍को डांसर का दिल बिल्‍कुल मोम की तरह है। इसी कारण मासूम बच्‍ची को कूड़े के ढ़र पर देखकर मिथुन ने उसे गोद लिया और अपने बाकी बच्‍चों के साथ ही उसे भी बड़ा किया। इस लड़की का नाम इशानी है। Image Source : dainikbhaskar.com
कुणाल कोहली

डायरेक्टर, राइटर और शेफ कुणाल कोहली ने भी एक बेबी को गोद लिया है। कुणाल ने अपनी गोद ली हुई बेटी का नाम राधा रखा हुआ है। कुणाल ने इसकी पूरी जिम्मेदारी अपने उपर ले रखी है वो खुद ही इसकी परवरिश कर रहे है और अपनी बेटी राधा के बेहद करीब भी है। Image Source : feedyweedy.com
संदीप सोपारकर

बड़े-बड़े अभिनेताओं को नचाने वाले कोरियोग्राफर संदीप ने महज 20 साल की उम्र में ही एक बेटे को गोद लिया था, संदीप का सिंगल होना किसी बच्चे को गोद लेने की राह में बड़ा रोड़ा था, पर तीन साल के इंतजार के बाद कोर्ट से उन्हें अनुमति मिल ही गयी और वो अर्जुन को गोद लेने में कामयाब हो पाये। संदीप ने गोद लेने के काफी साल बाद जस्सी रंधावा से शादी की और अब वह दोनों मिलकर अपने बच्चे की देखभाल कर रहे हैImage Source : thehindubusinessline.com
दिबाकर बनर्जी

'खोसला का घोसला' से चर्चा में आये डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी भी अपनी पत्नी के साथ मिल कर मुंबई के अनाथालय से एक बेटी को गोद लिया हैं। दिबाकर और उनकी वाइफ ने इस प्यारी सी बेबी गर्ल का नाम इरा रखा। Image Source : indianexpress.com
निखिल आडवाणी

मशहूर डायरेक्टर और राइटर निखिल आडवाणी अपनी पत्नी की सहमति से एक बेबी गर्ल को गोद लिया है। 4 साल की इस लड़की का नाम उन्‍होंने 'केया' रखा है और दोनों मिलकर उसकी अच्‍छी परवरिश कर रहे हैं।Image Source : iimg.in