सर्दियों में भारत की इन जगहों पर करें डेट
गुलाबी ठंड में अपने पार्टनर को देना है सरप्राइज और कर रहे हैं कोई स्पेशल डेट प्लान तो ये जगहें आपके इस प्लान को पूरा करने में करेंगे आपकी मदद।

सर्दी में स्पेशल वाले डेट पर जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो आगरा के ताजमहल का सबसे पहले चुनाव करें। खासकर तो आने वाले पूर्णिमा के दिन यहां जाएं। सर्द-शांत रात में चमकते चांद के साथ चमकते ताजमहल का नजारा ही अद्भुत होगा जो आपके इस पल को हमेशा के लिए यादगार बना देगा।

अपने देश में लोगों की खासकर गर्ल्स की सबसे बड़ी चाहत होती है स्नोफॉल देखना। मनाली जाएं और स्नोफॉल में अपने पार्टनर के साथ डेट करें। इसके बाद आप ये डेट जिंदगी में कभी नहीं भूल पाएंगे।

गोवा की पार्टियां ऐसे ही न्यूज में छाई रहती हैं खासकर क्रिसमस पार्टी। तो क्यों ना इस क्रिसमस गोवा को रुख करें और डेट के साथ गोवा की सबसे हैप्पनिंग पार्टी का मजा लें।

इस ठंड में खुशबूदार मसालों के घर, केरल जाएं और अपने पार्टनर के साथ डेट करें। वैसे भी सर्दी में गॉड्स ऑन कंट्री से स्पेशल जगह डेट के लिए हो ही नहीं सकती।

दददद...दिल्ली..दिल्ली...दिल्ल्ल्ली... अपनी दिल्ली ठंड में डेट करने के लिए बेस्ट है। कहा भी जाता है कि ठंड तो दिल्ली में पड़ती है खासकर तो सुबह सात बजे जब कुहासा छाया हो तो कोई भी किला घूमने चले जाएं और चाय पिएं।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।