सर्दियों में भारत की इन जगहों पर करें डेट

गुलाबी ठंड में अपने पार्टनर को देना है सरप्राइज और कर रहे हैं कोई स्पेशल डेट प्लान तो ये जगहें आपके इस प्लान को पूरा करने में करेंगे आपकी मदद।

Gayatree Verma
Written by:Gayatree Verma Published at: Nov 20, 2015

आगरा जायें

आगरा जायें
1/5

सर्दी में स्पेशल वाले डेट पर जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो आगरा के ताजमहल का सबसे पहले चुनाव करें। खासकर तो आने वाले पूर्णिमा के दिन यहां जाएं। सर्द-शांत रात में चमकते चांद के साथ चमकते ताजमहल का नजारा ही अद्भुत होगा जो आपके इस पल को हमेशा के लिए यादगार बना देगा।

खूबसूरत है मनाली

खूबसूरत है मनाली
2/5

अपने देश में लोगों की खासकर गर्ल्स की सबसे बड़ी चाहत होती है स्नोफॉल देखना। मनाली जाएं और स्नोफॉल में अपने पार्टनर के साथ डेट करें। इसके बाद आप ये डेट जिंदगी में कभी नहीं भूल पाएंगे।

गोवा की पार्टी

गोवा की पार्टी
3/5

गोवा की पार्टियां ऐसे ही न्यूज में छाई रहती हैं खासकर क्रिसमस पार्टी। तो क्यों ना इस क्रिसमस गोवा को रुख करें और डेट के साथ गोवा की सबसे हैप्पनिंग पार्टी का मजा लें।

केरल की बारिश

केरल की बारिश
4/5

इस ठंड में खुशबूदार मसालों के घर, केरल जाएं और अपने पार्टनर के साथ डेट करें। वैसे भी सर्दी में गॉड्स ऑन कंट्री से स्पेशल जगह डेट के लिए हो ही नहीं सकती।

दिलवालों की दिल्ली

दिलवालों की दिल्ली
5/5

दददद...दिल्ली..दिल्ली...दिल्ल्ल्ली... अपनी दिल्ली ठंड में डेट करने के लिए बेस्ट है। कहा भी जाता है कि ठंड तो दिल्ली में पड़ती है खासकर तो सुबह सात बजे जब कुहासा छाया हो तो कोई भी किला घूमने चले जाएं और चाय पिएं।

Disclaimer