अजनबी शहर न भूलें ये जरूरी बातें

नई जगहों पर घूमना एक बेहद रोचक अनुभव होता है। इसलिये ही लोग मौका मिलते ही नए शहरों में घूमने निकल पड़ते हैं, लेकिन किसी भी नई जगह जाने पर आपको कुछ बातों के बारे में जानकारी जरूर रखनी चाहिये, ताकि आपको नए और अजनबी शहर में अपने ट्रिप के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। चलिये जानें क्या हैं ये जरूरी बातें जिनका आपको ख्‍याल रखना चाहिये। Images source : © Getty Images
लोकल कैब बुक न करना

जब कभी भी किसी नए शहर में जाते हैं तो होटल बुक करना व फैसिलिटी आदि पर हमारा खास फोकस रहता है, लेकिन हम अक्सर ट्रैवल के लिए कैब आदि बुक करना भूल जाते हैं और लास्ट मौके पर हमे इसके कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। Images source : © Getty Images
अडवांस में इवेंट बुक न करना

आप जिस भी नए शहर में जा रहे हैं, अगर वहां किसी तरह के इवेंट भी होते हैं और आप उनमें शरीक होना चाहते हैं तो ऐसा न हो कि आखिरी वक्त में आपको टिकट न मिल पाए और आपको निराशा हाथ लगे। इसलिये किसी भी इवेंट की अडवांस बुकिंग करवा लेना सुविधाजनक रहता है।
सुरक्षा को लेकर असावधानी

अजनबी शहर में सुरक्षा का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी होता है, इसलिये शहर के सुनसान इलाकों में देर रात तक न घूमें। जहां कहीं भी घूमने जाएं, उसकी जानकारी अपने परिवार को जरूर दें और पहले किसी विश्वासपात्र लोकल से उसके बारे में जानकारी कर लें।Images source : © Getty Images
मैप और जरूरी कागज़ात भूल जाना

नए शहर में अगर आपको घूमने का पूरा मज़ा लेना है और बिना भटके सारी जगहों पर जाना है, तो मैप साथ लेकर जरूर जाएं। इसके अलावा अपनी सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स जैसे, आपका आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसंस आदी भी साथ लेकर जाएं। Images source : © Getty Images