बजट में रखें अपना खर्च

बजट को नियंत्रण में रखने के लिए साल के शुरूआत में ही योजना बना लेनी चाहिए। साल के शुरूआत में ही यह निर्धारित कर लें कि इस साल आपको कहां अधिक और कहां कम पैसे खर्च करने हैं। घरवालों के ऊपर कितना खर्च करना और कितना आप दूसरे मदों में खर्च करेंगे। इस स्‍लाइडशो में हम आपको ऐसे टिप्‍स बता रहे हैं जिसको नोट करने के बाद आपका बजट कभी भी आउट ऑफ कंट्रोल नहीं होगा। Image Source-Getty
सभी डाक्यूमेंट और डेटा जमा करें

पिछले साल आपने जो भी खर्च किये हैं उनके सभी डेटा एक जगह जमा करें, आपके पास जितने भी डाक्‍यूमेंट हों उनको क्रमबद्ध तरीके से एक जगह इकट्ठा कर लीजिए। डाक्‍यूमेंट्स जैसे - बिजली बिल, फो‍न बिल, सामान का बिल, यात्रा का खर्च, दूसरे उत्‍पाद जो आपने खरीदे हों, आदि जमा करें। इसे देखने के बाद आपको अंदाजा लग जायेगा कि पिछले साल आपने कहां कितने पैसे खर्च किये और कहां आपसे फिजूलखर्ची हुई। Image Source-Getty
खर्च की समीक्षा करें

आपने जो भी खर्च किया है उसकी समीक्षा करना बहुत जरूरी है। ऐसा करने से आप इस बजट की बेहतर तरीके से योजना बना पायेंगे। इसके साथ ही आप यह भी सुनिश्चित कर पाएंगे कि अगले साल आपको कौन-कौन सी वित्तीय गलतियां नहीं करनी हैं जो पिछले साल आपसे हो चुकी हैं। दरअसल होता यह है कि हम जब तक खुद इस बात का एहसास नहीं करेंगे तब तक हम अपने फालतू खर्चों को रोक नहीं पायेंगे। Image Source-Getty
आपातकालीन फंड की समीक्षा करें

अपने छोटे और बड़े वित्तीय लक्ष्य को पाने के लिए इमरजेंसी फंड यानी आपातकालीन फंड को मेंटेन करना बहुत जरूरी है। आपातकालीन फंड वो होता है जिसकी जरूरत अचानक से आपको पड़ती है। यानी बिना उम्‍मीद के आये खर्च को पूरा करने में यह फंड बहुत मदद करता है। इससे आपके ऊपर अधिक दबाव भी नहीं बनता और आपकी जरूरत भी पूरी हो जाती है। इस फंड से आप यह भी अंदाजा लगा सकते हैं कि पिछले साल इस तरह के फंड की जरूरत कहां और क्‍यों पड़ी थी। Image Source-Getty
इन बातों पर भी गौर करें

पिछले साल अगर आपने किसी से कर्ज लिया है, केडिट कार्ड से अधिक पैसे खर्च कर दिये हैं, तो उनकी भी समीक्षा कीजिए। इसके साथ ही आपको होम लोन, कार लोन और पर्सनल लोन जैसे कितने लोन की इएमआई हर साल भरनी होती है इसकी भी समीक्षा करें। अपनी आमदनी को को देखते हुए आपको ये भी सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आप कब तक सारे लोन चुका पाएंगे, क्योंकि इस तरह के लोन जितनी जल्दी खत्‍म हो जायें बेहतर है। इसके साथ ही फालतू के खर्चों पर नियंत्रण लगायें।Image Source-Getty