20 की उम्र में ही दिल टूटने से ये चीजें सीखते हैं आप!
20 की उम्र मे जब दिल टूटता है तो भले ही दर्द बहुत हो पर जिंदगी के कुछ सबक हम सीख जाते है। ये सबक हमारी जिंदगी को सही दिशा देते है। विस्तार से जानने के लिए ये स्लाइडशो पढ़े।

अगर थर्टीस में एंटर करने से पहले ही आप ब्रेकअप का दर्द झेल चुके है तो आपने जिंदगी के कई सबक भी सीख लिए होगें। प्यार और ब्रेकअप दोनों से ही हम बहुत कुछ सीखते और बदलते है।जिंदगी चलने का नाम है, इसे चलते रहने देना चाहिए। जिंदगी को किसी भी मोड़ पर रोक देना आपको सिर्फ परेशानिया देगा। आइये जानते है कि ब्रेकअप हमे कैसे बदल देता है।
Image Source-Getty

ब्रेकअप के बाद कई लोग अपने ड्रीम वर्ल्ड से बाहर आ जाते है और लाइफ को प्रेक्टिकली देखने लगते है। जिंदगी के प्रति उनका नजरिया बदल जाता है और वे पहले से ज्यादा मेच्योर बिहेव करने लगते है। अपने करियर या पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने लगती है। फॉरएवर वाला कॉसेप्ट बदल जाता है। लेटिग गो फॉर्मुले को सीख जाते है।
Image Source-Getty

यह बात आप भी जानते हैं कि ऐसे बुरे वक्त से उबरने में जितना आपके दोस्त आपकी मदद करते हैं, उतना और कोई नहीं करता। इसलिए ऐसे वक्त में उनके साथ नाचना, गाना और छुट्टियां मनाना एक बेहतर आइडिया है। अगर आपके रिलेशनशिप में होते हुए उनको थोड़ा-बहुत इग्नोर करना पड़ा था, तो भलाई इसी में है कि माफी मांग लीजिए। और कोई अच्छी मूवी देखने जाइये। आपको यही दोस्त पहले से ज्यादा प्यारे हो जाते है।
Image Source-Getty

दिल को टूटने पर खुद की कद्र समझ आती है। कैसे किसी खातिर हम अपनी पंसद ना पंसद को भुलाकर बस दूसरे की पंसद बनकर रह गए थे। ब्रेकअप के बाद खरीददारी पर जाना, नए दोस्त बनाना, खुश रहना और एक बार के लिए स्वयं का ख्याल रखना शुरू कर सकते है।अपने लिए नए कपडे खरीदने से, अपने रूप को संवारने से आप बहुत अच्छा महसूस करेंगे । यह आत्मविश्वास के साथ साथ स्वाभिमान भी बढ़ाता है। सुन्दर दिखने से आपको भी अच्छा महसूस होता है और आप किस किस्म के व्यक्ति के लायक हैं, इसका फैसला लेने में भी मदद करता है।
Image Source-Getty

दिल संभल जरा फिर मुहब्बत करने लगा है तू....कई बार दिल फिर से धड़कने लगता है और दिल का धड़कना हमको अच्छा भी लगता है। प्यार की नई पारी को खेलने के लिए हम फिर खुद को तैयार कर लेते है। रिस्क होता और फर्क दोनो होता है, पर खतरा पहले से थोड़ा कम होता है। इस बार जिंदगी सिर्फ उसी के आसपास नहीं घूमने देते। ये पिछले साथी की यादों को भुलाने में काफी मददगार साबित होता है।
Image Source-Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।