छोटी हाईट की लड़कियां ऐसे आउटफिट में लगती हैं लंबी

आज हम अपको कुछ ऐसे आउटफिट्स बता रहे हैं जो छोटी हाईट की लड़कियों पर बहुत जचते हैं।

Rashmi Upadhyay
Written by:Rashmi UpadhyayPublished at: Feb 20, 2017

छोटी हाईट

छोटी हाईट
1/6

हम अपने आसपास कई ऐसी लड़कियां देखते हैं जो छोटी हाईट के चलते कपड़ों और अन्य चीजों का चुनाव करने में बहुत कन्फ्यूजन में रहती हैं। आज हम अपको कुछ ऐसे आउटफिट्स बता रहे हैं जो छोटी हाईट की लड़कियों पर बहुत जचते हैं।

पहने ऊंची जींस

पहने ऊंची जींस
2/6

अक्सर लोग लोवेस्ट जींस ही पहनते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आजकल ऊंची पहनना ट्रेंड में है। जिन लड़कियों की हाईट छोटी है उन्हें ऊंची जींस पहननी चाहिए। इससे उनकी हाईट अपेक्षाकृत छोटी नहीं लगती है। बल्कि वह फिट दिखती हैं।

हेयरस्टाइल में बनाएं पफ

हेयरस्टाइल में बनाएं पफ
3/6

छोटी हाईट की लड़कियों को हेयरस्टाल बनाते वक्त हमेशा पफ का चुनाव करना चाहिए। खुले बाल या फिर पिनअप नहीं करनी चाहिए। इससे आपकी हाईट और भी छोटी लगेगी। कम हाईट की लड़कियों को पफ, साइड चोटी या फिर बन स्टाइल जूड़ा बनाना चाहिए।

पतली बेल्ट पहनें

पतली बेल्ट पहनें
4/6

शॉर्ट हाइट वाले लोगों को हमेशा पतली बेल्ट पहननी चाहिए। इससे आपकी टांगे लम्बी लगती हैं। साथ ही पतली बेल्ट पहनने से हमारी पर्सनेलिटी भी उभर कर सामने आती है।

1 रंग के कपड़े पहनें

1 रंग के कपड़े पहनें
5/6

छोटी हाईट से परेशान लोगों को हमेशा 1 रंग के कपड़े पहनने चाहिए। यकीन मानिए अगर आप ऐसा करती हैं तो आपको कोई छोटी हाईट का ताना नहीं मारेगा। ऐसी ड्रेस में आप हाई हील्स भी पहन सकती हैं।

बड़े बैग कैरी ना करें

बड़े बैग कैरी ना करें
6/6

कई लड़कियां ऐसी होती हैं जिनकी हाईट तो बहुत कम होती है बैग बड़े कैरी कर लेती हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा ही है तो ऐसी गलती भूलकर भी ना करें। छोटी हाईट वालों को हमेशा छोटे बैग्स कैरी करने चाहिए। ये काफी हद तक आपकी कम हाइट को नजरअंदाज़ करने का काम करेगा।

Disclaimer