शादी के लिए प्रपोस करने जा रहे हैं तो मत आजमाइए ये 4 तरीके

जीवनसाथी बनाने के लिए प्रपोज करना बहुत मुश्किल बात होती है, क्योंकि आपके साथ उस इंसान का जुड़ाव पूरे जीवन के लिए होता है। यानी आप किसी को अपना जीवनसाथी बनाने के लिए हजार बार सोचते हैं और फिर शादी करने के निर्णय पर पहुंचते हैं। ऐसे में अगर आप किसी को शादी के लिए प्रपोज कर रहे हैं तो जगह का चुनाव भी सोच-समझकर करना चाहिए। शादी के लिए प्रपोजल हर जगह नहीं दिया जा सकता है। खासकर इन 4 जगहों पर प्रपोज न करें।

Atul Modi
Written by:Atul ModiPublished at: Feb 17, 2017

शॉपिंग मॉल

शॉपिंग मॉल
1/4

शादी के लिए शॉपिंग मॉल जैसी जगह पर प्रपोज करना आपके लिए गलत साबि‍त हो सकता है। क्‍यों कि लड़कियां किसी पब्लिक प्‍लेस से भीड़ भाड़ वाली जगह के बजाए किसी शांत जगह को महत्‍व देती हैं।  

फूड कोर्ट

फूड कोर्ट
2/4

अगर आप किसी फूड कोर्ट में बैठे हैं तो ऐसी जगह पर कभी प्रपोज न करें। क्‍यों इन स्‍थानों पर हो सकता है लड़की का मूड आपके प्रपोजल को एक्‍सेप्‍ट करने लायक न हो, क्‍यों कि खाना खाने के बाद लोग आराम पसंद करते हैं।

वाटर फाल

वाटर फाल
3/4

अगर आप किसी वाटर फाल के आस पास प्रपोज करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए खतरे से कम नही हो सकता है, क्‍यों कि ऐसी जगहों पर जाने से लड़कियों में डर होने के चांस ज्‍यादा होते हैं, यह आप दोनों के लिए खतरों से भरा है।

फोन पर

फोन पर
4/4

शादी के लिए हमेशा आमने-सामने प्रपोज करना चाहिए। कभी फोन पर या मैसेंजर के माध्‍यम से प्रपोज करना आपके लिए उल्‍टा पड़ सकता है। हो सकता है प्रपोजल अस्‍वीकार कर दिया जाए।

Disclaimer