फ्रिज की बदबू को दूर करने के उपाय

आजकल हर घर में फ्रिज का होना आम बात हो गई है। सब्जी, फल, दूध और खाने-पीने जैसे आम उपभोग की चीजों को स्‍टोर करने के लिए इसकी अहमियत बढ गई है। लेकिन फ्रिज में रखी इन चीजों की मिली-जुली गंध से नाक सड़ने लगती है। और फ्रिज में रखी चीजों में भी एक-दूसरे की गंध समाने लगती है। अगर आपका मन भी फ्रिज खोलते ही खराब हो जाता है? तो परेशान न हो क्‍योंकि इसका इलाज आप खुद अपनी रसोई में मौजूद चीजों से कर सकते हैं, जरूरत है तो बस इन चीजों को फ्रिज में रखने की। तो आइये जानते हैं, ऐसे ही कुछ आसान टिप्स जिससे मदद से फ्रिज की बदबू से निजात मिल सकें। Image Source : Getty
वनीला एसेंस

वनीला एसेंस आपके फ्रिज को बहुत अच्‍छी गंध देता है। इसे इस्‍तेमाल करने के लिए फ्रिज को साफ करते समय इस्‍तेमाल किए जा रहे पानी में वनीला एसेंस की कुछ बूंदे डालें या फिर फ्रिज में बदबू दूर करने के लिए एक कटोरी में दो बूंदे एसेंस की डाल कर रखें। आपका फ्रिज वनीला एसेंस सकी भीनी-भीनी खुशबू से भर जाएगा। Image Source : Getty
चूने का इस्तेमाल

फ्रिज में खट्टा दही या फटा दूध बहुत दिनों तक रखने से फ्रिज से बहुत गंदी दुगंध आने लगती है। दुगंध भगाने के लिए फ्रिज में खाने का चूना एक कटोरी में डालकर रख दें। Image Source : Getty
नमक का पानी

फ्रिज से आती दुर्गंध को दूर करने के लिए नमक का पानी भी बहुत फायदेमंद होता है। इसके लिए फ्रिज को नमक के पानी में भीगे कपडे से पोछें और 3-4 घंटे फ्रिज को खुला रखें। इससे फ्रिज में गंध नहीं आएगी। दुर्गंध ज्यादा होने पर नमक के पानी में कुछ अधिक मात्रा में खाने का सोडा भी मिला लें। Image Source : Getty
नींबू

नींबू की खुशबू ऐसी होती है कि यह अवसाद और तनाव को दूर कर, मन को प्रसन्नता से भर देती है। अगर आपको भी नींबू की खुशबू अच्छी लगती है तो फ्रिज की बदबू को दूर करने के लिए थोड़े पानी में एक नींबू का रस मिलाकर फ्रिज में रखें। आप चाहें तो एक नींबू काटकर इसे फ्रिज के दरवाजे या शेल्फ में आगे की तरफ रख सकते हैं। Image Source : Getty
बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा यानी सोडियम बाईकार्बोनेट का इस्तेमाल केवल बेकिंग में ही नहीं होता। बल्कि यह आपके फ्रिज की बदबू को भी आसानी से दूर कर सकता है। फ्रिज से बदबू आने पर फ्रिज में पीछे की तरफ एक कटोरी में खाने का सोडा रख दें। Image Source : Getty
कॉफी बींस

थोड़े से कॉफी बींस को एक कटोरी में लेकर फ्रिज में रखें। फ्रिज से न केवल बदबू चली जाएगी, बल्कि वह कॉफी की भीनी खुशबू से महक उठेगा। अगर आपको तेज महक पसंद है तो बींस को हल्का सा ग्राइंड करके फिर फ्रिज में रखें। ऐसा करने से कॉफी की खुशबू ज्यादा आएगी।Image Source : Getty
न्यूजपेपर

न्‍यूजपेपर भी फ्रिज से बदबू सोखने का बहुत अच्छा उपाय है। न्‍यूजपेपर कुछ हफ्तों के लिए फ्रिज में रख दें। यह फ्रिज की सारी जिद्दी बदबू सोख लेगा। लेकिन इस बात का ध्‍यान रखें कि न्‍यूजपेपर को बहुत ज्यादा मात्रा में न रखें और कोशिश करें कि फल और सब्जियां इसके सीधे संपर्क में न आएं, क्योंकि न्‍यूजपेपर की इंक इन पर लग सकती है।Image Source : Getty
ऑरेंज एसेंस

ऑरेंज या पिपरमेंट एसेंस, दोनों में ही फ्रिज की बदबू सोखने की क्षमता होती है। जिस पानी से फ्रिज को साफ करें, उसमें इन दोनों में से किसी एक के एसेंस की कुछ बूंदें मिला लें। वनीला एसेंस की तरह, इन दोनों एसेंस को भी आप खाने के सोडा की कटोरी में थोड़ा सा डालकर फ्रिज में रख सकते हैं।Image Source : Getty