चावल के मांड से ऐसे चमकायें अपने बाल

चावल का दूध एक कप लें और 2-3 बड़े चम्मच शहद मिलायें (चावल को पानी के साथ पीसकर चावल का दूध तैयार करें), चम्मच से इनको अच्छी तरह से मिलायें। इस मिश्रण को बाल, स्कैल्प और बालों के सिरों पर अच्छे से लगायें। 5 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर सामान्य पानी से इसे धुलें। फिर देखिये आपके बालों पर कैसा जादुई असर दिखाई देता है।
Image Source-Getty

हेयर स्ट्रेटनर और केमिकल्स के ज्यादा इस्तेमाल से बाल खराब हो चुके हैं, तो इस मामले में चावल आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। शैम्पू करने के बाद चावल के पानी से हल्के हाथों से स्कैल्प का मसाज करें। पांच मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें और फिर साधारण पानी से बालों को धो लें।
Image Source-Getty

कई बार बाल काफी कमजोर हो जाते हैं और आसानी से टूट जाते हैं। ऐसा अमिनो एसिड, विटामिन और मिनरल्स की कमी के कारण होता है। इसलिए अपने बालों को चावल के पानी से मसाज करें ताकि आपके बालों की मजबूती बनी रहे। बालों को ज्यादा पोषण देने के लिए इसमें रोज़मैरी, लैवेंडर या टी ट्री जैसे असेंशियल ऑयल्स मिलाएं।
Image Source-Getty

चावल का पानी एक बेमिसाल शैम्पू भी है। इसमें पिसे हुआ आंवला या शिकाकाई या संतरे का छिलका मिलाकर अपने बालों को इससे धोएं। ये सिर्फ शैंपू ही नहीं है बल्कि कंडीशनर का भी काम करता है। चावल का पानी न सिर्फ आपके बालों को मजबूत बनाता है बल्कि ये आपके बालों में चमक भी लाने का काम करता है।
Image Source-Getty

बालों से रूसी हटाने के लिए चावल के मांड में थोड़ा शिकाकाई पाउडर मिलाकर बालों में लगाएं। कुछ देर रखने के बाद साफ पानी से बाल धोएं, रूसी दूर हो जाएगा। अगर धूल मिट्टी के कारण बालों में खुजली की समस्या हो तो छोटे प्याज को नारियल तेल के साथ उबालकर बालों में लगाएं। फिर बालों को बेसन और उबले चावल के पानी के मिश्रण से धोएं।
Image Source-Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।