जानें मक्के के आटे से तैलीय त्वचा को कैसे निखारे
तैलीय त्वचा की देखभाल के लिए ज्यादा ध्यान देना पड़ता है। ऑइली स्किन में पोर्सयानि त्वचा में पाए जाने वाले छिद्र बड़े-बड़े होते हैं और सैबेकियस ग्लैंड ज्यादा सक्रिय होते हैं। इसके लिए कार्न स्टार्च का प्रयोग करना सही रहता है। इस बारे में विस्तार से जा

अगर रूखेपन की वजह से आपके चेहरे की त्वचा पर दरारे सी पड़ती दिख रही है तो अरारोट का प्रोयग इसे सुधार देता है। एक चम्मच अरारोट, एक चम्मच दही और एक चम्मच शहद लें। सभी सामग्रियों को एक बर्तन में अच्छे से मिला लें। अपने चेहरे को साफ पानी से धोयें। उसके बाद इस मिश्रण का प्रयोग स्क्रब के रूप में चेहरे पर लगाए। चेहरे पर क्लॉकवाइज मसाज करके पांच मिनट बाद इसे साफ कर दें। इसके बाद चेहरे को मॉस्चाराइज करने के लिए ऑलिव ऑयल का मसाज करें। इस स्क्रब का प्रयोग सुबह करें।
Image Source-Getty

सनबर्न से बचने के लिए कार्नस्टार्च को दही के साथ मिलाकर लगाए। ये टैमिंग को हटाने मे मदद करता है। एक बर्तन में चम्मचभर दही ले और एक चम्मच कार्नस्टार्च और थोड़ा सा दही मिला लें। चेहरे पर इसको मास्क की तरह प्रयोग करें। सूखने के बाद पानी से साफ कर दे। त्वचा को हल्के से थपथपाकर ऑलिव ऑयल से मास्चराइज कर लें। रोजाना इस तरह करने से टैनिंग की समस्या खत्म हो जाएगी।
Image Source-Getty

ऑयली स्किन पर ब्लैकहेड्स और जिट्स की समस्या ज्यादा होती है। इसको दूर करने के लिए एक चम्मच विनेगर और एक चम्मच कार्नस्टार्च लें। दोनो को आपसे में मिलाकर ब्लैकहैडेस पर लगाएं। पुराने टूथब्रश से उसको हल्के से 2 मिनट तक रगड़े। फिर 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद पानी से इसे साफ करें। ब्लैकहेड्स से छुटकारा पाने के लिए एक सप्ताह में तीन बार इसे लगाएं।
Image Source-Getty

कार्नस्टार्च को दूध के साथ मिलाकर लगाने से त्वचा की रंगत निखरती है। एक चम्मच दूध और एक चम्मच कार्नस्टार्च लें। दोनो को मिलाकर लुगदी के समान बना लें। अब इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दे। थोड़ी देर बाद साफ पानी से धो दें। त्वचा को ऑलिव ऑयल से मॉस्चाराइज करें। ये आपकी त्वचा को निखारता औऱ सुंदर बनाता है।
Image Source-Getty

कार्नस्टार्च का प्रयोग ब्लीच के लिए भी किया जाता है। ये आपके चेहरे के दाग धब्बों को दूर करता है। एक चम्मच कार्नस्टार्च, एक चम्मच हल्दी, एक चम्मच बेकिंग सोडा और 2 चम्मच नींबू लें। अगर आपकी त्वचा रूखी है तो नींबू की जगह आप शहद का प्रयोग कर सकती है। सभी सामग्री को एक साथ मिला लें। चेहरे को साफ पानी से धो कर इस मिश्रण को लगाए। 15 मिनट के लिए लगा रहने दे। उसके बाद ठंडे पानी से धो दें। इसे सप्ताह में दो बार लगाए इससे दाग धब्बे कम हो जाते है।
Image Source-Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।