रिलेशनशिप में क्यों मिलता है धोखा

रिश्‍ते की नींव जब कमजोर पड़ने लगती है तब उसका परिणाम धोखा और संबंध विच्‍छेद होता है। लेकिन परंपरागत तौर पर यह ज्‍यादा प्रचलित है कि महिलाओं की तुलना में पुरुष अधिक धोखा देते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि महिलायें धोखा नहीं दे सकती हैं। अगर आपकी पत्‍नी के व्‍यवहार में अचानक से बदलाव आ गया है या उसकी हरकते अजीब हो गईं हैं तो समझ जाइये कि आपको धोखा मिल रहा है। image source - getty
व्यवहार में बदलाव

आप अपनी पत्‍नी को बहुत प्‍यार करते हैं, वह आपका 24 घंटे खयाल रखती है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसका व्‍यवहार कुछ अजीब सा हो गया है। आपके प्रति अपनी जिम्‍मेदारी से वह भाग रही हो और आपके दोस्‍तों के प्रति भी उसका व्‍यवहार कुछ अलग प्रकार का हो गया है तो यह धोखे की पहली निशानी है। image source - getty
जवाब देने का अंदाज

पिछले कुछ दिनों से आपकी पत्‍नी का जवाब देने का अंदाज बदल गया है। आपकी हर बात पर वह अटपटा सा जवाब देती है। उसका जवाब देने का अंदाज कुछ ऐसा है, जैसे कि आपके साथ पहली बार मुलाकात समय हुआ था तो यह धोखे की निशानी है। image source - getty
सहेली के साथ अधिक वक्त

क्या अब वह अपनी किसी खास सहेली के साथ पहले की अपेक्षा अधिक समय बिताने लगी है और पहले की अपेक्षा शाम का समय उस सहेली के साथ ही बिताती है। पूछने पर पत्नी ऐसा जवाब देती है, जैसे किसी बात पर सफाई दे रही हो या फिर खुद को ईमानदार बताने की कोशिश कर रही हो। image source - getty
नये दोस्त के बारे में बताना

अगर आपकी पत्‍नी अपने किसी नये दोस्‍त के बारे में आपको बता रही हो और उसकी तारीफ आपके सामने कर रही हो तो समझ जाइये कि कुछ गड़बड़ है। वह अपने उस दोस्‍त के बारे में अधिक उत्‍साह से आपसे बात करेगी। image source - getty
शराब और धूम्रपान

आपकी पत्‍नी की आदतें भी बदल रही हैं, वह पहले बहुत कम शराब और धूम्रपान करती थी, या कभी-कभी किसी खास समारोह में शराब का सेवन करती थी। लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह अधिक शराब और धूम्रपान करने लगी है। तो समझिये कि मामला गड़बड़ है। image source - getty
सोशल नेटवर्क से नजदीकी

फेसबुक, ट्विटर जैसे अन्‍य सोशल नेटवर्क दोस्‍ती और प्‍यार को बढ़ाने के वर्तमान में सबसे ज्‍यादा प्रयोग किये जा रहे हैं। अगर आपकी पत्‍नी घंटों इन सोशल नेटवर्क पर सयम व्‍यतीत करती है और आपके पूछने पर बात को टाल देती है तब समझिये कुछ गलत है और आपको धोखा मिल रहा है। image source - getty
फोन पर अधिक बात करना

फोन पर किसी से छिपकर अधिक देर तक बात करना भी धोखे की निशानी है। अगर आपकी पत्‍नी आपके छिपाकर किसी से फोन पर घंटों बात कर रही है औश्र आपके पूछने पर बात को टाल देती हो या कोई बहाना बना देती हो तो समझ जाइये सब सही नहीं चल रहा है। image source - getty
पैसे अधिक खर्च करना

अगर आपको शक है कि आपकी पत्‍नी आपको धोखा दे रही है तो यह नोटिस कीजिए कि जब वह बाहर जाती है तो कितने पैसे खर्च करती है। पहले जब वह बाहर जाती थी तब कम पैसों में उसका काम चल जाता था, लेकिन अब वह अधिक पैसे खर्च कर रही है तो वह आपको धोखा दे रही है। image source - getty
नजदीक आने में परेशानी

पहले आप दोनों में बहुत प्‍यार था और एक-दूसरे के नजदीक आने के बहाने आप दोनों ढूंढते थे, लेकिन अब पहल केवल आपकी तरफ से होती है और नजदीक जाने पर आपकी पत्‍नी का आपमें कोई रुझान नहीं दिखता। जब भी आप उसके नजदीक जाने की कोशिश करते हैं तो वह आपसे दूरी बनाने की कोशिश करती है तो यह धोखा हो सकता है। image source - getty