सर्दी के मौसम में रहना है गर्म और दिखना है कूल, तो पहनें ये 5 तरह के बूट्स
सर्दियों के मौसम की खास बात ये है कि आपके पास फैशनेबल और स्टाइलिश दिखने के लिए ढेर सारे विकल्प होते हैं। जैकेट्स, स्वैटर, हुडीज और बूट्स में आप ढेर सारे एक्सपेरिमेंट करके खूबसूरत और ट्रेंडी दोनों दिख सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसे बूट्स, जो आपक

सर्दी ने दस्तक दे दी है और लोगों ने ठंड के कपड़े बाहर निकाल लिए हैं। अगर यूं कहें कि सर्दियों का सबसे अधिक इंतजार यूथ को होता है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। और ये इंतजार केवल बूट्स के कारण ही होता है जो ठंड से बचाने के साथ स्टाइलिश लुक भी देता है।

सर्दी की पार्टीज़ में सबसे अधिक जो बूट्स लोगों के पैरों में नजर आते हैं, वो है- लॉन्ग बूट्स। ये शॉर्ट सिंगल पीस और शॉर्ट स्कर्ट के साथ काफी स्टाइलिश लुक देते हैं और ठंड से भी बचाते हैं।

ठंड की पार्टियों के लिए दूसरी पसंद कैप-टो एंकल बूट्स भी है। खासकर जब ये शाइनी मेटैलिक कलर में हो तो ये और ज्यादा स्टाइलिश लगते हैं।

ये बूट्स आजकल काफी चलन में है। ये पार्टी और ऑफिस दोनों में पहन जा सकने के कारण लोगों द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं। इसकी खासियत है कि इसे हर सीजन में कैरी कर सकते हैं।

एंकल बूट को आप रोजाना के आधार पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एंकल बूट में पेंसिल हील गर्ल्स काफी पसंद की जाती है क्योंकि ये लॉन्ग ड्रेस के साथ काफी स्टनिंग लुक देते हैं।

आपके पास केवल एक बूट खरीदने के पैसे हैं और आपके सामने रखें हो बहुत सारे बूट्स तो बेझिझक ओवर-द-एंकल बूट खरीदें। ये हर तरह के ड्रेस के साथ सूट कर जाते हैं।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।