गलत इंसान के साथ डेटिंग से बचें

कैसे पहचाना जाए कि आप जिस लड़की या लड़के के साथ डेट करने जा रहे हैं वो आपके लिये सही है? क्या कोई ऐसा तरीका है जिससे किसी ऐसे इंसान को डेट करने से बचा जा सकता है जिसके साथ आपकी गाड़ी लंबी नहीं चलने वाली? इस बात को 10 प्रतिशत सुनिश्चित करने का फॉर्मूला तो नहीं नहीं है, लेकिन कुछ बातों का खयाल रखा जाए तो आप किसी गलत इंसान को डेट करने से काफी हद तक खुद का बचाव कर सकते हैं।Images source : © Getty Images
विश्वास के साथ समझौता न करें

अमूमन हर रिश्ते में समझौता किसी न किसी रूप में शामिल होता ही है, और इसमें कोई बुरी बात भी नहीं है। लेकिन अपने रिश्ते को बेहतर बनाने के लिये किये गये समझौते और खुद के व्यक्तित्व और सम्मान के साथ समझौते में फर्क होता है। इस फर्क को समझें और उस आधार पर अपनी डेट का चुनाव करें। Images source : © Getty Images
ब्रेकअप के बाद खुद को थोड़ा वक्त दें

देखिये किसी गलत चुनाव के परिणाम झेलने के बाद बजाए नए रिश्ते में जाने की जल्दबाज़ी के कुछ समय खुद के साथ बिताना एक अच्छा विचार है। इससे अपको सही और गलत के बारे में ठीक से सोच पाने का और आत्म - मूल्यांकन करने का समय और साहस मिलता है। हालांकि, इसका मतलब ये नहीं कि आप पूरी तरह खुद को समाज से काट लें। Images source : © Getty Images
अकेले होने का लुफ्त उठाएं

देखिये जिस तरह रिलेशन में होने का एक मज़ा होता है, रिलेशनशिप में न होने का भी अपना ही एक आनंद होता है। तो ज़बरदस्ती किसी के साथ डेटिंग करने के बजाए अपनी इस शुद्ध आज़ादी का मज़ा लें। Images source : © Getty Images
सुनिश्चित करें कि कैसा साथी चाहते हैं

आप अपने लिये किस तरह की डेट चाहते हैं, इस बात को पूरी मसझ को व्यावहारिकता के साथ समझें और फिर इस आधार पर ही आगे बढ़ें। चीज़ों को स्वभाविक तरीके से होने का वक्त दें और जल्दबाज़ी न करें। Images source : © Getty Images