कैसे करें सही प्रकार पुल-अप्स
पुल-अप एक्सरसाइज कमाल की बॉडी वेट एक्सरसाइज में से एक है, इसे करने से शोल्डर, स्टमक, बाइसेप्स, और वी शेप सभी पर एक साथ काम होता है, इसका पूरा लाभ लेने के लिए इसे सही प्रकार से करना जरूरी होता है।

पुल-अप एक्सरसाइज बेहतरीन बॉडी वेट एक्सरसाइज में से एक है। यह अपने आप में एक कंप्लीट एक्सरसाइज है, जो शरीर के कई अलग अलग हिस्सों पर प्रभावी तरीके से काम करती है और उन्हें मजबूत और शेप्ड बनाती है। लेकिन इस एक्सरसाइज के बेहतर परिणाम पाने के लिए इसे सही ढ़ंग से करना जरूरी होता है। तो चलिये जानें पुल-अप्स करने का सही तरीका।
Image courtesy: © Getty Images

क्लासिक पुल-अप करने के लिए पुल-अप रोड को हथेलियों को बाहर की तरफ रख कर उस रोड को पकड़ें। फिर हथेलियों और कंधों के बल पर शरीर को ऊपर की तरफ खींचें। ये सबसे मुश्किल एक्सरसाइज में से एक होती है।
Image courtesy: © Getty Images

जब आप रोड को पकड़ कर शरीर को हाथों के दम पर ऊपर उठाते हैं तो इसका पूरा रैप करें। मसलन जब तक आपकी ठोड़ी रोड से न छू जाए, रुके नहीं और फिर नीचे की ओर आएं।
Image courtesy: © Getty Images

बेहतर परिणामों के लिए पुश अप्स के तुरंत बाद बिना कोई रेस्ट लिए पुल-अप्स शुरू करें। हाथों के बीच उचित दूरी बनाएं और ऊपर जाते समय कोहनियों को पूरी तरह मुड़ने दें। वज़न को कंधों को बाजुओं पर लें।
Image courtesy: © Getty Images

पुल-अप के दौरान ऊपर जाते समय सांस लें और नीचे आते वक्त छोड़िए। अपर चेस्ट को बार या रॉड से टच कराने की कोशिश करें। दो बातें ध्यान रखें, नीचे आने के बाद आपका शरीर एक आम की तरह न लटक जाए और न ही ऐसा हो कि आपकी कुहनियां मुड़ी रहें।
Image courtesy: © Getty Images

पुल-अप करने के बाद आपने शरीर को लटका न दें या फिर आपकी कुहनियां मुड़ी रहें। कहने का मतलब है कि शरीर को न तो पूरी तरह से छोड़ दें और न ही उसे लटका ही दें। मसलन नीचे आने के बाद अपने शरीर के वजन को ताकत से संभाले रखें।
Image courtesy: © Getty Images

आप पुल-अप्स को कई अलग तरीकों से भी कर सकते हैं जैसे, हथेलियों को रोड़ पर बाहर की और रखने के बजाए भीतर की और रखते हुए पकड़ें। इस प्रकार पुल-अप करना पहले की अपेक्षा छोड़ा सरल हो जाता है।
Image courtesy: © Getty Images

इस तरह के पुल-अप्स करते समय बाकी सारी स्थितियां समान ही होती हैं, बस आपके पैर समानांतर और सीधे होने के बजाएं क्रोस हो जाते हैं। इस प्रकार पुल-अप्स करते समय भपर जाने से लेकर नीचे आने तक आपके पैर क्रोस ही रहते हैं।
Image courtesy: © Getty Images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।