लफ्जों के बिना इज़हारे-ए-मोहब्बत

किसी ने सच ही कहा कि, सच्चा प्यार वो नहीं जिसमें रोज़ सौ बार 'आईलवयू' बोला जाए। प्यार तो वो है जिसमें बिना अल्फाज़ों के भी आप अपनी भावनाओं को अपने साथी तक पहुंचा दें। वैसे भी इस तीन शब्दों का इतना बेतरतीबी से इस्तेमाल हो चुका है कि ये अब बेहद हल्के लगने लगे हैं। लेकिन प्यार की ताज़गी को बचाए रखने के लिये इज़हारे मोहब्‍‍बत भी ज़रूरी है। तो क्यों न कुछ नए अंदाज़ में इज़हारे-ए-मोहब्‍बत किया जाए, वो भी बिना इन तीन पुराने लफ्ज़ों के इस्तेमाल के। चलिये बताते हैं कैसे - Images source : © Getty Images
सरप्राइज़ लॉग ड्राइव

बस यूं ही किसी दिन साइप्राइज़ के तौर पर उन्हें शाम को आफिस से पिक करें, पहले किसी खूबसूरत सी जगह कैंडल लाइट डिनर पर ले जाएं और फिर लौंग ड्राइप पर निकल जाएं। इस तरह बिना कुछ कहे दिये इस सरप्राइज़ का एक लाख बार कहे 'आईलवयू' से ज्यादा असर होता है। Images source : © Getty Images
कोई अनकहा राज़ साझा करें

जब आप अपने साथी को कोई ऐसी बात बताते हैं, जो अभी तक केवल आपके दिल में कैद भी, मसलन आपकी सफलता के पीछे का स्ट्रगल, आपकी कमज़ोरी पर जीत पाने की कहानी वगैहरा, तो आपके साथी को अपनेपन का वास्तविक अहसास होता है और आप पर उसका भरोसा और प्यार मजबूत होता है। लेकिन समझदारी से कम लें, कोई खतरनाक राज़ जैसे अपनी पुरानी गर्लफैंड से जुड़ी बातें न बता डालें। Images source : © Getty Images
उनकी खूबसूरती का अहसास कराएं

जब आप अपने साथी को कुछ अलग अंदाज़ में ये अहसास कराते हैं कि वो कितना खूबसूरत है तो वो आपका कायल हो जाता है। तो जब वो तैयार हो रहीं हों तो उन्हें बताएं कि वो तैयार होने के लिये ये खास ड्रेस पहनती हैं या आईलाइनर लगाती हैं तो आपको कितनी खूबसूरत लगती हैं। लड़कियों को ये बेहद अच्छा लगता है। Images source : © Getty Images
एक खास किस

राइट टाइम पर कभी मिस न करें 'किस'। कुछ चीज़ों की अहमियत तब और भी बढ़ जाती है जब इन्हें सही समय पर और सही तरीके के किया जाता है। अपने साथी को एक ऐसे रेंडम से टाइम पर किस करें जब उसे इसकी भनक भी न हो। यकीन मानिये ये वाकई काम करता है। Images source : © Getty Images
गिफ्ट हमेशा काम करता है

तोहफे भावनाओं का प्रतीक होते हैं और यादों को समेटे एक लंबे समय तक साथ रहते हैं। तो अगर कुछ नया करना चाहते हैं तो कोई प्यारा सा और जरूरत के किसाब से एक तोहफा पैक कराएं और अन्हें सरप्राइज़ गिफ्ट दे दें। तोहफे हमेशा दिल जीत लिया करते हैं। Images source : © Getty Images