दोस्त के टाइप के अनुसार इस तरह खरीदें उसके लिए बेस्ट गिफ्ट
ज़िंदगी में दोस्तों की जगह बेहद खास होती है, दोस्तों की आदतें और स्वभाव भी अलग-अलग होते हैं। ऐसे में जब उनका जन्मदिन या और कोई खास मौका आता है तो उसके लिए गिफ्ट ढूंढने में बड़ी परेशानी और असमंजस होती है। ऐसे में गिफ्ट चुनने के लिए ये स्लाइडशो पढ़ें।

ज़िंदगी में दोस्तों की जगह बेहद खास होती है और दोस्तों की आदतें और स्वभाव भी अलग अलग होते हैं। ऐसे में जब उनका जन्मदिन या और कोई खीस मौका आता है तो उसके लिए गिफ्ट ढूंढने में बड़ी परेशानी और असमंजस होती है। समझ ही नहीं आता कि क्या लिया जाए। एक और जहां बजट की बंदिश होती है, दोस्त की पसंद का भी ध्यान रखना पड़ता है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आपको अपने हर टाइप के दोस्त के लिए कुछ ऐसा मिल जाएगा जो ना सिर्फ आपके बजट में फिट होगा बल्कि आपके दोस्त को पसंद भी आएगा।
Images source : © Getty Images

हमारे कई दोस्तों को फैशन का बढ़ा शौक होता है। उन्हें नए स्टाइलिश कपड़े व एसेसरीज़ ट्राई करना बेहद पसंद होता है। अगर आपको दोस्त भी ऐसा ही है तो आर उसे लेटेस्ट सनग्लासेज़, क्लासिक वॉलेट, ट्रेंडी घड़ी या ऐसा ही कुछ और गिफ्ट कर सकते हैं। इस तरह के दोस्तों को आमतौर पर वे चीज़ें ज्यादा पसंद आती है जो थोड़ा कलरफल और ध्यान खींचने वाली हों। जैसे कि कोई कूल सा एविएटर्स या एक कलरफुल बैकपैक। तो आप अपने ऐसे कूल डूड टाइप्स दोस्त को कीजिए एक कॉम्बो गिफ्ट कर सकते/सकती हैं जो फैशनेबल, फन और ट्रेंडी हो।
Images source : © Getty Images

अगर आपका दोस्त काम का दीवाना है और खुद को हमेशा प्रोफेश्नली ड्रेस्ड रखना चाहता है तो उसे क्लासी फॉर्मल और आरामदायक कपड़े गिफ्ट करें। उसे शर्ट्स, टाई और बाकी की फॉर्मल चीज़ें बेहद पसंद आएंगी। बस इन्हें लेते समय उसके कलर च्वॉइस का खयाल रखें। आप चाहें तो ऐसे दोस्तों के लिए कोई सिंपल वॉलेट, लेदर बेल्ट, क्लासिक वॉच और एक ब्लैक पोलो टी जिसे ब्लेज़र के साथ भी लेयर किया जा सके गिफ्ट कर सकते हैं।
Images source : © Getty Images

जिन लोगों का पेशन ट्रैवलिंग होता है उन्हें स्टाइलिश ट्रेवल बैग्स, ट्रॉलीज़ और स्पोर्ट्स ग्लासेज़ आदि की ज़रूरत होती है, जो न सिर्फ उन्हें एयरपोर्ट पर अच्छा और स्टाइलिश दिखा सकें बल्कि ट्रेवल में जौरान मददगार भी साबित हों। आप अपने ऐसे दोस्त को कोई प्रिंटेड या टेक्सचर्ड बैग गिफ्त कर सकते हैं। उसे मिनि बैग या डिजिटल ट्रेवल ऐसेसरीज़ भी गिफ्ट की जा सकती हैं।
Images source : © Getty Images

अगर आपके दोस्त को स्पोर्ट्स और जिमिंग पसंद है, तो उसे चाहिए होंगी ऐसी ऐक्सेसरीज़ जो वर्सटाइल होने के साथ-साथ आरामदायक और स्टाइलिश भी हों। इस तरह के दोस्तों को ड्राई फिट कपड़ों और स्नीकर्स और इलेक्ट्रिक शेवर आदि का हमेशा जरूरत रहती है। आप उन्हें ये गिफ्ट कर सकते हैं।
Images source : © Getty Images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।