शब्दों के बिना प्यार का इजहार

प्‍यार के इजहार के लिए शब्‍दों की जरूरत नहीं पड़ती, ये तो नजरों से बयान होता है। वैसे भी माना जाता है कि इश्‍क तो बेजुबान होता है। तो अगर आपको भी किसी से प्‍यार है और उसके इजहार के लिए आपको समस्‍या हो रही है तो आप बिना शब्‍दों के अपने दिल की बात उनसे कह सकते हैं। यानी आपके प्‍यार के इजाहार के बीच में शब्‍दों की दीवार नहीं आयेगी। तो बिना शब्‍दों के 'आई लव यू' बोल दीजिए। image source - getty images
साथ में समय बितायें

आप किसी को प्‍यार करते हैं और उसका साथ आपको बहुत अच्‍छा लगता है लेकिन बोलने में समस्‍या हो रही है तो कोई बात नहीं। आप अधिक से अधिक वक्‍त उनके साथ बितायें, कभी न कभी उनका अटेंशन आपकी तरफ तो होगा ही। एक दिन उनको अपने आप मालूम चल जायेगा कि आपका साथ उन्‍हें कितना प्‍यारा लगता है और वो खुद आपसे प्‍यार का इजहार कर देंगे। image source - getty images
हाथ से बनें गिफ्ट दीजिए

सामान्‍य गिफ्ट लो लोग अपने दोस्‍तों को भी देते हैं, अगर आप उनका अटेंशन चाहते हैं तो उन्‍हें कुछ विशेष तरह के उपहार दीजिए। हाथ से बने गिफ्ट उन्‍हें दीजिए। ऐसे गिफ्ट उन्‍हें जरूर पसंद आयेंगे। image source - getty images
हाथों से मसाज

प्‍यार का इजहार हाथों से कीजिए। इसके लिए अपने खास साथी को विशेष प्रकार की मसाज दीजिए। कान और गर्दन के हिस्‍से उत्‍तेजित करते हैं, उन अंगों को अपनी उंगलियों से सहला कर प्‍यार का इजहार कीजिए। image source - getty images
दूर रहकर भी पास रहें

आप जिससे प्‍यार करते हैं उसके पास नहीं हैं तो सोशल नेटवर्किंग के जरिये और मोबाइल के जरिये उसे अपने होने का एहसास दिलायें। फेसबुक और ट्विटर के जरिये उनसे चैट करते हैं, जब भी वक्‍त मिलें उन्‍हें फोन कीजिए। काम के बीच में मैसेज कीजिए। इससे उनको पता चलेगा कि हर वक्‍त आप उन्‍हें ही याद करते हैं। image source - getty images
उनकी बातों को सुनें

अगर आप उन्‍हें प्‍यार करते हैं तो उनकी बातों को सुनने की आदत डालिये, उनकी किसी भी बात का विरोध मत कीजिए, वो जो भी कहें उसे बड़े चाव से सुनिये। अपने कानों से उनकी बात सुनिये और उसे अपने दिल से उसका एहसास कीजिए। image source - getty images
गले लगायें

जब भी उनसे मिलें उनकों गले लगायें। हग करने से ही आपकी भावनाओं का इजहार हो जाता है। जब आप उन्‍हें प्‍यार से गले लगाते हैं तब आपका अंदाज ही आपका शब्‍द बन जाता है और उनको भी एहसास हो जाता है। image source - getty images
साथ में गाने सुनें

साथ में गाने सुनने से उनके गानों की पसंद के बारे में तो आप जानते हैं इससे आपस में प्यार भी बढ़ता है। अपने लिए कुछ वक्त निकालें और सुकून के लम्हों में उनके साथ अपना पसंदीदा संगीत सुनें। image source - getty images
छूने का बहाना ढूंढें

प्‍यार का इजहार एक-दूजे को छूकर भी कर सकते हैं, इसके लिए बस उन्‍हें छूने का बहाना ढूंढिये। साथ में वॉक करते समय, उनके हाथों को प्‍यार से पकड़ें या फिर बातचीत के दौरान उनके अंगों को छुयें, इससे उन्‍हें अच्‍छा लगेगा और आपका यह तरीका इजहार करने में मदद करेगा। image source - getty images
एक गुलाब

लाल गुलाब को प्‍यार का प्रतीक माना जाता है, अगर आप किसी को प्‍यार करते हैं तो उसे रेड रोज दीजिए। इससे सामने वाले को आपकी भावनाओं और इच्‍छा के बारे में पता चल जायेगा। यह प्‍यार के इजहार का सबसे आसान और बढि़या तरीका है। image source - getty images