अपर लिप हेयर को हटाने के लिए अपनाएं ये 10 आसान उपाए

अगर अपर लिप के बाल आपको भी अक्‍सर शर्मिंदगी का अहसास कराते हैं, और विभिन्‍न उत्‍पादों को इस्‍तेमाल करने के बाद भी आपको प्रभावी ढंग से होंठों के बालों से छुटकारा नहीं मिल पा रहा हैं? तो यहां दिये कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर आप बिना दर्द के इस समस्‍या से निजात पा सकती हैं।

Pooja Sinha
Written by:Pooja SinhaPublished at: Mar 22, 2017

चेहरे की सुंदरता को कम करते, अपर लिप पर बाल

चेहरे की सुंदरता को कम करते, अपर लिप पर बाल
1/11

अपर लिप पर बाल आना महिलाओं की आम समस्‍या है। महिलाओं में अनचाहे बालों का विकास हार्मोनल या आनुवंशिक कारणों से होने लगता है। हालांकि अपर लिप के बालों को हटाना थोड़ा दर्दनाक होता है लेकिन इन्‍हें हटाना बहुत जरुरी होता है क्‍योंकि इससे चेहरा भद्दा और गंदा लगता है। अगर अपर लिप के बाल आपको भी अक्‍सर शर्मिंदगी में डाल देते हैं, और विभिन्‍न उत्‍पादों को इस्‍तेमाल करने के बाद भी आपको प्रभावी ढंग से होंठों के बालों से छुटकारा नहीं मिल पा रहा हैं? तो यहां दिये कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर आप बिना दर्द के इस समस्‍या से निजात पा सकती हैं।  Image Courtesy : beautyheaven.com

हल्दी और पानी

हल्दी और पानी
2/11

अपर लिप के बालों को हटाने के लिए हल्‍दी सबसे अच्‍छा उपाय है। इसके लिए एक बड़ी चम्‍मच हल्‍दी में इतना पानी मिलाये कि इससे  गाढ़ा पेस्‍ट बना जाये। फिर इस पेस्‍ट को अपने होंठों के ऊपरी हिस्‍से में धीरे-धीरे लगाये। आधा घंटे इस पेस्‍ट को ऐसे ही लगा रहने दें फिर धीरे-धीरे रगड़कर इसे साफ कर दें। इस उपाय को चार सप्‍ताह तक नियमित रूप से करने से अपर लिप पर नये बालों का विकास रूक जाता है। Image Courtesy : Getty Images

नींबू, चीनी और पानी

नींबू, चीनी और पानी
3/11

दो नींबू के रस को निचोड़कर इसमें थोड़ा सा पानी और चीनी मिला लें। और इस पेस्‍ट को तबतक मिलाते रहें जब तक कि इसका पतला पेस्‍ट न बन जाये। अब तैयार पेस्‍ट को अपने होंठों के ऊपरी हिस्‍से में लगा लें। 15 मिनट तक लगा रहने के बाद इसे पानी से धो लें।Image Courtesy : Getty Images

अंडे की सफेदी

अंडे की सफेदी
4/11

अपर लिप के बाल को हटाने के लिए अंडे की सफेदी एक और अच्‍छा उपाय है। इस पेस्‍ट को बनाने के लिए आप एक अंडे की सफेदी में एक चम्‍मच आटा और चीनी को मिला लें। फिर इस पेस्‍ट को अपने होठों के ऊपरी हिस्‍से में लगा लें। इस पेस्‍ट को कम से कम 30 मिनट के लिए लगा रहने दें। अच्‍छे परिणाम पाने के लिए, एक सप्ताह में दो बार इस थेरेपी को दोहराएं। एक महीने के अंदर आपके  बालों को विकास काफी कम हो जायेगा। Image Courtesy : Getty Images

हल्दी और दूध

हल्दी और दूध
5/11

यह ऊपरी होंठ के बाल हटाने का सबसे अच्छा उपाय है। इसके लिए आप एक चम्‍मच हल्‍दी में थोड़ा सा दूध मिलाकर पतला पेस्‍ट बना लें। फिर इस पेस्‍ट को अधिक मात्रा में लेकर अपर लिप पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। सूखने पर इस पेस्‍ट को रगड़कर हटा दें। Image Courtesy : Getty Images

गेंहू का चोकर

गेंहू का चोकर
6/11

गेंहू का आटा छानने के बाद जो चोकर बच जाता है वह भी अपर लिप के बाल हटाने में फायदेमंद होता है। इसके लिए 3 चम्मच गेंहू के चोकर में 1 चम्मच गुलाबजल और एक बड़ा चम्मच दूध मिलाएं। फिर इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर स्क्रब करें। इसे कुछ मिनट सूखने दें और फिर चेहरा धो लें। एक हफ्ते तक रोज इस उपाय को अपनाएं। धीरे-धीरे आपके अपर लिप के बाल हटने लगेंगे।Image Courtesy : Getty Images

चीनी

चीनी
7/11

चीनी के कई उपयोग हैं, और उनमें से एक अपर लिप के बालों को हटाने में मदद करना भी है। चीनी मृत त्‍वचा को हटाकर अनचाहे बालों को जड़ से निकाल देती है। इसके लिए एक कड़ाही में कुछ बूंदे नींबू का रस और एक बड़ी चम्‍मच चीनी को मिलाकर तब तक उबालें जब तक कि चीनी अच्‍छे से घुल न जाये। फिर इसे ठंडा करने के लिए रख दें। ठंडा होने के बाद इसे कॉटन की मदद से अपर लिप पर लगा दें। फिर होठों के ऊपरी हिस्‍से को कपड़े से सर्कुलर मूवमेट में रगड़कर साफ कर दें। Image Courtesy : Getty Images

दही, बेसन और हल्दी

दही, बेसन और हल्दी
8/11

बेसन और दही को मिलाकर त्‍वचा पर लगाने से त्‍वचा मुलायम होने के साथ ही बाल रहित भी होती है। इसके लिए थोड़ा सा दही लेकर उसमें एक चम्‍मच बेसन में एक चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्‍ट बना लें। फिर इस पेस्‍ट को सूखने तक अपने अपर लिप पर लगाये। सूखने के बाद पेस्‍ट को हल्‍के हाथों से रगड़कर पानी से धो लें। इस पैक को आप रोज भी लगा सकते हैं। नियमित रूप से इस पेस्‍ट को लगाने से अपर लिप के बाल धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगे।Image Courtesy : Getty Images

कच्‍चा पपीता

कच्‍चा पपीता
9/11

कच्‍चे पपीते में पैपेन नामक सक्रिय एंजाइम होता है जो बालों के रोमकूप को निष्‍पक्ष करने और बालों के विकास को कम करने में मदद करते है। पपीते के पैक को बनाने के लिए दो बड़े चम्‍मच पपीते का पेस्ट और आधा चम्मच हल्दी पाउडर लेकर पेस्‍ट बना लें। 15 मिनट के लिए इस पेस्ट से अपने अपर लिप पर मसाज करें और फिर पानी से धो लें। बेहतर परिणाम पाने के लिए इसे एक सप्ताह में दो बार करें।  Image Courtesy : Getty Images

ओटमील

ओटमील
10/11

1 चम्मच ओटमील में 1 चम्मच शहद और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपरलिप पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए रखें। 20 मिनट बाद गोलाई में बालों की विपरीत दिशा में मसाज करें। फिर गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें। हफ्ते में 2-3 बार इसका उपयोग करने से अपरलिप के बाल पूरी तरह से साफ हो जाएंगे। Image Courtesy : Getty Images

Disclaimer