मुंहासे और उसका दाग मिटाने का सबसे आसान 5 घरेलू नुस्खे
आमतौर पर टीन एज में मुंहासों की दिक्कत होती ही है। यह जरूरी नहीं कि दाने बस चेहरे पर उगें वो पीठ और गले पर भी उग जाते हैं। मगर आमतौर पर किसी जवान होते लड़के या लड़की के लिए चेहरे पर उगने वाला मुहांसे ही सबसे बड़ी दिक्कत होती है। पहले छोटी छोटी लाल

जामुन के बीज को पानी में घिसकर चेहरे पर लगाएं। नारंगी के छिलकों को मुंहासों पर कुछ देर रगड़ें और फिर चेहरा धो लें।

छाछ से चेहरा धोने से मुंहासे और उसके बाद पड़ने वाले दाग साफ होते हैं।

पके हुए पपीते का गूदा लेकर चेहर पर कुछ देर मालिश करें और फिर उसे थोड़ा सूखने तक छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें और फिर नारियल या तिल के तेल से हल्की मसाज करें। इससे मुंहासों के दाग खत्म होंगे और चेहरा साफ होगा।

करीब दस ग्राम बेसन और इतनी ही हल्दी को थोड़ी दही में मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूख जाने पर धो लें।

नीम, तुलसी, मेथी, पुदीना की थोड़ी पत्तियों को पीस लें। इसमें मुल्तानी मिट्टी, संतरे के छिलके का पाउडर और कपूरकाची मिलाकर पेस्ट बनायें और उसे चहरे पर लगाएं। सूखने पर धो लें।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।