बॉयफ्रेंड का दिमाग पढ़ना चाहती हैं तो उसके सामने कहें ये छोटी से बात

रिलेशनशिप में जाने से पहले आपके अपने बॉयफ्रेंड को समझना बहुत जरूरी होता है। वरना ये आपके रिश्तों को प्रभावित कर सकता है। इसके लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं बस कुछ बातों का ख्याल रखें।

Atul Modi
Written by:Atul ModiPublished at: Mar 01, 2018

गॉसिप से लेकर ईगो तक

गॉसिप से लेकर ईगो तक
1/5

कहने को तो लड़किया बहुत गॉसिप करती है पर हकीकत ये है कि लड़के भी इस मामले में किसी से पीछे नहीं है। हां बस फर्क ये है कि वो गॉसिप करके बात को खत्म कर देते है लड़कियों तरह अगली बार के लिए बचा के नहीं रखते। लड़को में तो सामन्य रूप से भी ईगो की परेशानी होती है फिर बात गर्लफ्रेंड की हो तो  उनके लिए उनके इगो से बढ़कर तो कोई भी नहीं होता।Image Source-Getty

आपके दोस्तों से जलन

आपके दोस्तों से जलन
2/5

आपका बॉयफ्रेंड आपके मेल फ्रेंड के साथ आपके मेल जोल को लेकर हमेशा ही जलन की भावना रखता है। लेकिन ये बात वह बताएगा नहीं और ना हीं इस बात को कभी एक्सेप्ट करेगा लेकिन वह भी आप ही की तरह है जिसे उसके दोस्तों से थोड़ी बहुत परेशानी होती है। पर वो खुद दूसरी लड़कियों को देखता भी है और उनके बारें में बात भी करता है। Image Source-Getty

मां का लाडला

मां का लाडला
3/5

लड़कों का झुकाव अपनी मां की तरफ होता है कोई फर्क नहीं पड़ता वो उसकी उम्र कितनी हो गई है। फिर प्यार तो आपको भी अपनी मां से है। ये एक स्वाभाविक सी बात है, इससे परेशान ना हो और हां कभी भी उसकी मां की बुराई बिल्कुल भी ना करे। क्योंकि आपके साथ रिलेशनशिप में होनें के बाद भी आपको ऎसा बहुत बार लगेगा कि वह अपनी मां के लिए पोजेसिव है।Image Source-Getty

प्यार हरकतों से दिखाते हैं

प्यार हरकतों से दिखाते हैं
4/5

सीधे सीधे बोलना लड़को को आता ही नहीं। कई बार रिजेक्शन के डर वह अपने प्यार का इजहार अपनी हरकतों से कर देते हैं। यह हरकतें बहु साधारण सी हो सकती हैं जैसे अटेंशन के लिए आपको चिढ़ाना, बात करने के लिए आपको नींद से उठाना। हो सकता है यह आपके लिए बहुत इरिटेटींग हो, लेकिन जब आप यह सोचेंगी तो आपको यह बहुत अच्छा लगेगा। और अगर वह आपसे प्यार करता है तो वह आपके लिए घंटों इंतजार करेगा साथ ही आपके लिए तब बहुत सारे छोटे-छोटे सरप्राइज प्लान करेगा जब आपको उसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं होगी।Image Source-Getty

आपकी मंजूरी

आपकी मंजूरी
5/5

आपको यह लगे या नहीं लेकिन आपका बॉयफ्रेंड आपसे उसकी हर बात पर मंजूरी चाहता है। वह चाहता है कि आप भी उस फिल्म को पसंद करें जो उसे पसंद है, आपभी उसके कपड़े, खाना, आदतों को मंजूरी दें। इसलिए कभी-कभी बहुत सी ऎसी बातें जो आपको पसंद नहीं हैं फिर भी उसके पूछने पर हां कहें।Image Source-Getty

Disclaimer