जानें कैसे करें अपनी मूंछों की देखभाल और साज-संवार
कहते हैं मूंछें मर्दों की शआन और पहचान हुआ करती हैं, लेकिन जब बात मूंछ रखने व इनके रख-रखाव की आती है तो कई सारी चीजें ऐसी होती हैं जिस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है, मसलन साफ-सफाई, पोषण व ट्रिमिंग आदि।

आप मूंछें रखें या न रखें ये पूरी तरह आपकी इच्छा और लुक्स पर निर्भर करता है। यदि आप 40 की आयु में प्रवेश कर चुके हैं और जवां लुक पाना चाहते हैं तो शायद मूंछें आप पर न भाएं। लेकिन वहीं दूसरी ओर यदि आप 20 वर्षीय कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट हैं और आप अपनी उम्र से छोटे लगते हैं तो मूछें आप पक सूट करेंगी। कुछ लोग मूछों को मर्दाना आभूषण की तरह भी देखते हैं। लेकिन मूछें कैसे रखी जाएं और उनकी देखभाल कैसे हो ये जानना भी बेहद जरूरी है।
Image courtesy: © Getty Images

अपने ऊपरी होंठ के ऊपर के बालों में कंघी से सीधे नीचे की ओर गति के साथ कंघी करें। मूछों में कंघी करने के लिए एक छोटी सी मूंछ कंघी का उपयोग करें। कंघी करने से वहां का रक्त संचार बेहतर होता है।
Image courtesy: © Getty Images

अपनी मूंछों को शैम्पू करें। ऐसा सप्ताह में कम से कम दो बार करें, ताकि सिगरेट का धुआं या भोजन अवशेष आदि हट जाएं। इसके लिए आप अपने रेगुलर शैम्पू का प्रयोग कर सकते हैं। बस उंगली पर एक बूंद शैम्पू लें और हल्के से इसे मूंछों पर मसाज कर धो लें।
Image courtesy: © Getty Images

नियमित रूप से अपनी मूंछों की ट्रिमिंग जरूर करें। इसके लिए दाढ़ी के ट्रिमर या एक कान और नाक वाले ट्रिमर का प्रयोग करें। आप इसके लिए एक छोटी कैंची की एक जोड़ी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। लेकिन सुनिश्चित कर लें कि बालों को तभी ट्रिम करें जब ये बिल्कुल सूखे हों।
Image courtesy: © Getty Images

टेस्टोस्टेरोन एक महत्वपूर्ण पुरुष हार्मोन है, जो बालों की बढ़त को प्रभावित करता है। जिन लोगों की मूंछ व दाढ़ी नहीं आती टेस्टोस्टेरोन सप्पलीमेंट लेना केवल उन कुछ ही लोगों के लिये फायदेमंद होता है इसलिये इसे डॉक्टर की सलाह पर ही लेना चाहिये।
Image courtesy: © Getty Images

स्वस्थ मूंछों के बालों और इनके नीचे की त्वचा के लिए आपको मॉइस्चराइजर का उपयोग भी करना चाहिए। इसलिए साफ करने के बाद मूंछों पर मॉइस्चराइजर लगाएं और अतिरिक्त क्रीम को साफ तौलिये से हल्के से पौंछ कर साफ कर दें।
Image courtesy: © Getty Images

जिन लोगों के मूंछ के बाल मोटे होते हैं वे इन्हें सैट करने के लिए गैर परतदार जेल या हेयर बाम इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे वे नरम हो जाते हैं और आराम से कंघी कर सैट भी हो जाते हैं।
Image courtesy: © Getty Images

वे लोग जिनकी मूंछें हल्की आती हैं वे 50 बूंद रोजमैरी ऑयल को एप्पल साइडर वेनिगर, जोजोबा ऑयल और एलो वेरा के साथ मिला कर मूछो पर रगड़ें और 10 मिनट के बाद धो लें। ऐसा करने से जल्द ही मूंछें घनी होने लगेंगी।
Image courtesy: © Getty Images

आपकी मूंछों की बढ़त और सुंदरता आपकी अच्छी डाइट पर भी निर्भर करती है। इसलिए आपको अपने आहार में प्रोटीन फूड जैसे, बीन्स, अंडा और मछली आदि को शामिल करना चाहिये। प्रोटीन से भरी चीजें खानें से मूछें बेहतर होती हैं।
Image courtesy: © Getty Images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।