महिलाओं का दिल जीतना

ऐसा माना जाता है कि महिलाओं का दिल जीतने के लिए केवल उनकी तारीफ ही काफी है। यहां दिल जीतने का मतलब है कि महिला आप पर भरोसा करे, आपसे अपनी सभी बातों को शेयर करे, ऐसा केवल तारीफ करने से संभव नहीं है। लेकिन हां अगर वास्‍तव में आप उनका दिल जीतना चाहते हैं तो आपको कई प्रयास करने होंगे। उनकी बातें सुननी होंगी, उनका ध्‍यान रखना होगा, उनकी मदद करनी होगी, इसके अलावा और भी कई तरीके हैं जो आपको उनके दिल का खास बना सकते हैं। image source - getty images
मदद करें

अगर आप किसी महिला के दिल को पिघलाना चाहते हैं तो उसकी मदद कीजिए। घर के छोटे-छोटे कामों में उसका हाथ बंटाइये, वीकेंड पर आप उसके लिए ब्रेकफास्‍ट बना सकते हैं, शॉपिंग में उनकी मदद कर सकते हैं। इससे उन्‍हें खास होने का एहसास होगा और आप उनका दिल जीतने में सफल होंगे। image source - getty images
उपहार दीजिए

महिलाओं को उपहार बहुत पसंद होते हैं, गिफ्ट देकर आप अपनी पार्टनर का दिल आसानी से जीत पायेंगे। इसे थोड़ा रोमांचक और अलग एहसास दिलाने के लिए खास तोहफा दीजिए, तोहफे में आप ज्‍वेलरी दे सकते हैं, कहीं बाहर घूमने का प्‍लान बना सकते हैं। image source - getty images
खूबसूरती की तारीफ करें

महिलाओं को उनकी खूबसूरती की तारीफ करने वाले लोग बहुत पसंद होते हैं, अगर आप भी महिलाओं का दिल जीतना चाहते हैं तो उनकी खूबसूरती की तारीफ कीजिए। उनके चेहरे की तारीफ, उनके एक्‍सप्रेशंस की तारीफ, उनके बालों की तारीफ, कपड़ों की तारीफ करके आप उनका दिल जीत सकते हैं। मुस्‍कान की भी तारीफ करें। image source - getty images
बुद्धिमत्ता की तारीफ

अगर आपकी महिला साथी ने कोई बुद्धिमत्‍तापूर्ण काम किया है तो उसकी तारीफ जरूर कीजिए। महिलाओं के दिमाग की तारीफ करके आप उनका दिल आसानी से पिघला सकते हैं। दिमाग की तारीफ करने से महिलाओं को यह भी लगता है कि आपका लगाव केवल उनकी खूबसूरती से नहीं है बल्कि आपकी रुचि उनके व्‍यक्तित्‍व में भी है। image source - getty images
एक खास नाम दें

आप जिस महिला का दिल जीतना चाहते हैं जाहिर सी बात है कि आप उसके करीब होंगे। उसे खास होने का एहसास दिलाने के लिए एक खास नाम दीजिए, खास नाम जैसे - स्‍वीटी, स्‍वीटहार्ट, जानू, बेब, डार्लिंग आदि। घर में इस नाम से बुलायें अगर बाहर हों और कई लोगों के बीच हों तब भी इसी नाम से बुलायें, फिर देखिये उनका दिल कैसे नहीं पिघलता। image source - getty images
बाहर घुमाने ले जायें

रोमांटिक टूर पर जाना किस महिला को पसंद नहीं होगा, और यह बहुत ही अच्‍छा मौका होगा जब आप उनका दिल आसानी से जीत पायेंगे। तो उनके साथ किसी रोमांटिक जगह पर घूमने जायें और अपने दिल की बात कहें। image source - getty images
उनकी बातों को सूनें

अगर आप महिलाओं की बात सुनेंगे और उनकी बात सुनकर सकारात्‍मक जवाब देंगे तो जरूर उनका दिल पिघल जायेगा। इसलिए महिला का दिल जीतने के लिए जरूरी है कि उनकी बातों को सुनने की आदत डालें और अगर उसने अच्‍छी बात की है तो उसकी तारीफ भी करें। image source - getty images
कभी-कभी स्पर्श भी करें

प्‍यार भरा स्‍पर्श उनके दिल को पिघलाने में मदद करता है। बातचीत के दौरान अचानक से उनके हाथों को प्‍यार से छुयें, उनकी उंगलियों से खेल भी सकते हैं। लेकिन ये सब अपनी हद में रहकर ही करें। आपकी ये हरकते उन्‍हें अच्‍छी लगेंगी और वो आसानी से पिघल जायेंगी। image source - getty images
थोड़ी फ्लर्टिंग भी

महिलाओं का दिल जीतने के लिए थोड़ा सहारा फ्लर्टिंग का भी लीजिए। लेकिन अगर आप उनके साथ फ्लर्ट कर रहे हैं तो बड़ी सफाई से कीजिए, उन्‍हें बस ऐसा लगे कि आप जो कर रहे हैं और आप जो बोल रहे हैं वो सही है। image source - getty images