आपका अपना पर्सनल स्टाइल स्टेटमेंट
स्टाइल और फैशन को आख मूंद कर फॉलो करनी की बजाय अपना स्टाइल तैयार करना चाहिए।

हर मौसम अपने साथ एक नया और यूनीक स्टाइल लेकर आता है। ये स्टाइल कपड़ों से लेकर मेकअप और ऐक्सेसरीज़ तक का होता है। स्टाइल के बारे में सबसे आम बात ये है कि लोग दूसरों का देख कर स्टाइल अपनाते हैं। अपने दोस्त और कलीग्स के साथ साथ, टीवी-सिनेमा से स्टाइल को अडॉप्ट कर लेते हैं। हालांकि स्टाइल इसी तरह से आगे बढ़ता है लेकिन स्टाइल वही है जो आप पर जचे। कोई स्टाइल फॉलो करने से पहले सोचना चाहिए कि आप पर क्या अच्छा लगेगा। इसलिए कोशिश ये करनी चाहिए कि अपना पर्सनल स्टाइल स्टेटमेंट हो।
Image Source - Getty Images

आप किसी लॉ फर्म में जींस और टीशर्ट पहन के नहीं जा सकते, या फिर प्लेस्कूल में पढ़ाने हाई-हील्स और शॉर्ट स्कर्ट नहीं पहनी जा सकती। जब आप अपने कपड़ों की शॉपिंग कर रही हों तो अपने प्रोफेशन का ध्यान रखें। जब आपको अपने पर जचने वाले कपड़े मिल जाएं तो फिर साथ में कुछ ट्रेंडी ऐक्सेसरीज़ भी ले लें। दोनों को मिलाकर आप अपना नया स्टाइल बना सकते हैं।
Image Source - Getty Images

फैशन ऐसा होना चाहिए जो आपके माहौल पर फिट बैठे। अगर आप किसी मैदानी शहर में रहती हैं तो स्टीलेट्टो हील्स आपके लिए ठीक हो सकती है लेकिन अगर आप किसी पहाड़ी इलाके में रहती हैं तो इससे सिर्फ आपके पैरों में दर्द होगा। अगर आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ट्रैवल करती हैं तो आपको ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो आरामदायक हो। जरूरी नहीं है कि आप लेटेस्ट फैशन के कपड़े पहने के ही स्टाइलिश दिख सकते हैं। याद रखें, अगर आपने साधारण टी-शर्ट और जींस पहनी है, लेकिन आपने उसे कैरी अच्छी तरह से किया है तो भी आप स्टाइलिश दिखेंगे।
Image Source - Getty Images

कुछ ऐसे सेलेब्रिटीज़ या मॉडल्स होंगे जिनका स्टाइल आपको बेहद पसंद होगा। कोशिश करें कि अपनी पर्सनैलिटी से मिलते हुए मॉडल्स को ढूंढें। फैशन और ऐंटरटेन्मेंट मैगजीन्स के पन्ने पलटिये और अपने स्टाइल आइकन की तस्वीरें ढूंढिये। उन तस्वीरों को काट ले और अपने कमरे में लगा लें। ये तस्वीरें आपको प्रेरणा देंगी। इनके स्टाइल की हूबहू नकल करने की बजाए उनसे कुछ खास ऐलमेंट्स लें और अपना स्टाइल बनाएं।
Image Source - Getty Images

आपकी बॉडी के बेस्ट पार्ट्स क्या हैं? अपनी बॉडी के उस ऐरिया पर ध्यान दें जो आपके मुताबिक सबसे खास हैं और फिर उनके हिसाब से कपड़े और ऐक्सेसरीज़ लें। उदाहरण के लिए अगर आपके पास सुंदर नीली आंखें हैं, तो उन्हें आई शैडो और लाइनर के साथ हाईलाइट करें। कुछ महिलाओं के पैर बहुत खूबसूरत होते हैं तो वो शॉर्ट स्कर्ट पहन सकती हैं।
Image Source - Getty Images

आपने अपने घर के बड़ों से अक्सर ये जुमला सुना होगा कि फैशन लौट लौटकर आता है। बात सही है। जब कोई नया स्टाइल या फैशन आता है तो उसमें किसी न किसी पुराने फैशन की झलक मिल ही जाती है। सौ प्रतिशत नया शायद ही कोई स्टाइल आता हो। इसलिए बात अगर अपने स्टाइल स्टेटमेंट की हो तो हमें कभी कभी पुरानी चीज़ों के साथ नए प्रयोग भी करने चाहिए।
Image Source - Getty Images

6 महीनों के अंतराल में अपने वॉर्डरोब को अच्छी तरह से देखें। उसकी एक एक चीज़ निकालें और उन्हें देख कर अपने आप से सवाल करें। क्या ये फट या टूट गया है? क्या ये तीन साल से ज्यादा पुराना है? क्या ये आउट ऑफ स्टाइल है? क्या ये आपको फिट आता है? क्या आपने इस चीज़ को लंबे वक्त से पहना या इस्तेमाल नहीं किया है? इन सवालों के बाद आपको जो गैरजरूरी लगे उसे निकाल कर अलग कर दें। खाली जगह के लिए आप कुछ नई और ट्रेंडी चीज़ें अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
Image Source - Getty Images

आपका पर्सनल स्टाइल कई बार मिक्स एंड मैच से बनता है। जिसके लिए आपके पास कुछ बेसिक चीज़ें होनी जरूरी हैं। जैसे ब्लैक पैंट्स. ब्लैक और वाइट टैंक टॉप्स, ब्लू जींस, ब्लैक ड्रेस, ट्रैंच कोट, बाइट ब्लाउज, ब्लैक ड्रेस। ये बेसिक चीज़ें आपके वॉर्डरोब में हमेशा रह सकती हैं, आप इन्हें अपनी जरूरत और मूड के हिसाब से किसी नए ट्रेंडी चीज़ के साथ मिलाकर अपना नया स्टाइल बना सकते हैं।
Image Source - Getty Images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।