सर्दियों में फैशनेबल दिखने के ये सीक्रेट जानते हैं आप!

अगर आप ये सोचते हैं कि सिर्फ बढ़िया स्वेटर और जैकेट पहनकर ही आप सर्दियों में फैशनेबल दिख सकते हैं तो यह सिर्फ आपका भ्रम है। बल्कि कुछ ऐसे टिप्स भी हैं जिन्हें अपना कर आप सर्दियों में भी दिख सकते हैं स्टाइलिश।

Rashmi Upadhyay
Written by:Rashmi UpadhyayPublished at: Dec 29, 2016

ऐसे दिखें फैशनेबल

ऐसे दिखें फैशनेबल
1/5

चाहे लड़का हो या लड़की सर्दियों के मौसम में हर कोई फैशनेबल दिखना चाहता है। लेकिन कड़ाके की ठंड में इसे बरकरार रख पाना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है। क्योंकि सर्दियों में हर कोई मोटे-मोटे कपड़ों से लदा होता है। वैसे लड़कियां खासतौर पर सर्दी के मौसम में भी फैशनेबल दिखने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ती है। लेकिन कई बार हमें ये समझ नहीं आता कि हम ऐसा लुक कैसे रखें? तो आइए जानते हैं ऐसे टिप्स जिन्हें सर्दियों में फैशनेबल दिखने के लिए सेलिब्रिटी भी करते हैं फॉलों। Image source- getty

खूब पानी पीएं

खूब पानी पीएं
2/5

अगर आप फैशनेबल दिखने के लिए सिर्फ अच्छे कपड़े और मेकअप तक ही सीमित है तो यह आपकी गलतफहमी है। फैशनेबल दिखने के लिए सबसे जरूरी बात है आपके चेहरे पर चमक और कशिश होनी चाहिए। जो कपड़ों और मेकअप से नहीं आती है। सर्दियों में ठंड के चलते अक्सर लोग पानी का सेवन कम कर देते हैं। जिससे हमारे चेहरे से नमी गायब हो जाती है। क्या आप जानते हैं सेलिब्रिटी सर्दियों के मौसम में भी जमकर पानी पीते हैं। आप आज से ​ही दिन में कम से कम से कम 8 से 10 ग्लास पानी का सेवन करना शुरू कर दीजिए। ​महज 15 दिन में रिजल्ट आपके सामने होगा। इसे आप आॅफिस बैठे पर भी कर सकते हैं। Image source- getty

फल और हरी सब्जी खाएं

फल और हरी सब्जी खाएं
3/5

ठीक पानी की तरह ही लोग सर्दियों में फलों का सेवन भी कम कर देते हैं। जिससे हमारे शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है और हम बीमार पड़ जाते है। और ये तो आप जानते ही हैं कि बीमार व्यक्ति फैशनेबल दिखना तो दूर नॉर्मल भी नहीं दिख पाता है।सर्दी के मौसम को खाने पीने का मौसम भी कहा जाता है। ऐसे मौसम में आपको तमाम तरह के फल और सब्जियां आसानी से घर के आसपास मिल जाएगी। इसलिए ठंड के इस मौसम स्वस्थ और कूल दिखने के लिए ज्यादा से ज्यादा फलों और हरी सब्जियों का सेवन करें। Image source- getty

योग और व्यायाम को दें प्राथमिकता

योग और व्यायाम को दें प्राथमिकता
4/5

अगर सुबह जल्दी उठ जाएंगे तो कॉलेज और आॅफिस में नींद आएगी! अगर आप भी कुछ इसी तरह के बाहनों से खुद को धोखा दे रहे हैं तो बहुत गलत है। आपका जो भी समय जाने का है उससे सिर्फ आधा घण्टा जल्दी उठकर योग और व्यायाम करें। यकीन मानिए बदलाव देखकर आप खुद चौंक जाएंगे। आप आंतरिक रूप से तो स्वस्थ होंगे ही साथ ही आपकी बॉडी जबरदस्त शेप में आ जाएगी। उसके बाद आप कुछ भी पहनिए एकदम जचेगा। Image source- getty

शरीर देखकर कपड़े चुनें

शरीर देखकर कपड़े चुनें
5/5

स्टाइलिश दिखने के लिए जरूरी है आप जो पहन रहे हैं वो आप पर सूट कर रहा है या नहीं। कपड़े पहनते वक्त अपने शरीर की बनावट और अपनी बॉडी लेंग्वेज का खास ध्यान रखें। भेड़चाल का हिस्सा ना बनें। अगर आप हेल्दी शरीर के हैं तो कसे हुए कपड़ों को नजरअंदाज करें। आप थोड़े ढीली कपड़ों में काफी गार्जियस लग सकते हैं। Image source- getty

Disclaimer