हर फोटो में पाएं बेस्ट लुक

आज का दौर सोशल मीडिया का दौर है, और इसमें बेहतरीन फोटो का मतलब है ज्यादा प्रशंसा या अधिक फॉलो करने वाले लोग। लेकिन अकसर कुछ लोगों की शिकायत होती है कि वे फोटो में अच्छे नहीं दिखते। देखिये फोट खींचाना एक कला है, फोटो खिंचाते समय यदि कुछ बातों का खयाल रखा जाए तो आप भी हर फोटो में अपना बेस्ट लुक पा सकते हैं। तो चलिये जानें कि किन बातों को ध्यान में रखकर मिलता है फोटो में बेस्ट लुक।Images source : © Getty Images
मेकअप का रखें खयाल

सुंदर फोटो के लिए जरूरी है आपका मेकअप मौके व जगह के अनुरूप हो। अगर आप अपनी फोटो में आकर्षक दिखना चाहती हैं तो आपको फोटो खिचवाने से पहले अपने मेकअप पर भी ध्यान देना होगा। फोटो क्लिक करवाने से पहले सुनिश्चित करें कि आप फोटो किस मकसद से ले रही हैं, और फिर मेकअप भी उसी हिसाब से करें। Images source : © Getty Images
सीधा कैमरे में न देखें

कैमरा खुद ही रिफलेक्टिड (प्रतिबिंबित) लाइट को 3 डी वस्तु को 2 डी में बदलने के लिये उपयोग करता है, तो कैमरे में सीधा देखने के बजाए चेहरे को मामूली सा टर्न कर फोटो खिचाएं। इस तरह कैमरा आपका बेस्ट लुक कैप्चर कर पाता है। Images source : © Getty Images
त्वचा की नमी बरकार रखें

कैमरे में त्वचा की हर खामी बारीकी से नजर आती हैं इसलिए त्वचा की नमी बरकार रखने के लिए बैबी क्रीम का उपयोग कर सकते हैं। इसके अवाला सबसे बजरूरी है कि आप अपनी प्रकृतिक मुस्कुराहट भी बरकार रखें। Images source : © Getty Images
अपनी यूनीकनेस पर फोकस करें

वे लोग जो जानते हैं कि फोटो में बेहतरीन कैसे दिखना है, उनकी उपस्थिति में उनके आत्मविश्वास को साफ देखा जा सकता है। तो फोटो खिचाते समय अपनी खामियों के बजाए अपनी खूबियों को याद करें और बेस्ट लुक पाएं। Images source : © Getty Images
लाइट का और जगह ध्यान रखें

अच्छे फोटो में जगह और प्रकाश का बहुत अधिक योगदान होता है। तो सुनिश्चित करें कि आप जहां फोटो खिया रहे हों वहां भरपूर प्रकृतिक प्रकाश हो और पीछे की जगह (बेकग्राउंड) भी बढ़िया हो। Images source : © Getty Images