सब बातों के बारे में जानने की कोशिश

वो आपकी बेस्टफ्रेंड है आपके बॉयफ्रेंड की नहीं, जरूरी नहीं है कि आप उसे हमेशा आपने साथ ले जाएं। अगर आपकी दोस्त हमेशा आपके साथ चलने की जिद करती हो तो संभल जाए। कहीं वो आपके बॉयफ्रेंड से मिलने का बहाना तो नहीं ढूंढ रहीं। ऐसे में कोशिश करे कि उसे कभी भी तब ना ले जाए जब सिर्फ आप दोनो अकेले मिल रहें हो, बाकी दोस्त भी साथ हो तब ही उसको ले जाएं। Image Source-Getty
आपके बॉयफ्रेंड से मिलने की कोशिश करें

अगर आपके बॉयफ्रेंड साथ वो किसी बहाने से अकेले मिलने की कोशिश करती है तो भी ये इशारा है कि वो आपके बॉयफ्रेंड में दिलचस्पी रखती है। कोशिश करें कि वो आपके बॉयफ्रेंड के साथ कभी भी अकेले ना जाएं। आप चाहे तो इस बारे में अपने बॉयफ्रेंड से बात कर सकती है। उससे ये भी पूछें कि कहीं आपके पीछे वो आपकी बुराई तो नहीं कर रही हैं। ऐसी बातों का ध्यान रखें। Image Source-Getty इसे भी पढ़ें- नाम के पहले अक्षर से जानें आपका पार्टनर कितना रोमांटिक!
आपके उखड़ी उखड़ी रहने लगें

आपकी बेस्टफ्रेंड का व्यवहार अचानक ही बदल जाये, वो आपसे कटी कटी नजर आने लगे तो भी ये जानना जरूरी है कि क्या बात है। हो सकता है उसे आपके और आपके बॉयफ्रेंड के बीच की नजदीकी खलने लगी हो। अपने बॉय़फ्रेंड के साथ आपके बिताये अच्छे पलों की बाते सुनकर उसका मूड उखड़ जाता हो। ऐसा हो तो एक बार खुल कर बात कर लें। Image Source-Getty
ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करें

आपकी बेस्टफ्रेंड जब आपके बॉयफ्रेंड से मिलती है तो कहीं उसकी बॉडी लैंग्वेड तो नहीं बदल जाती।बात करने के दौरान उसकी आंखें आपके बॉयफ्रेंड पर ही टिकी रहती हैं।अक्सर वह उससे हाथ मिला लेती है, उसके कंधे पर झूल जाती है या फिर उससे बात करते हुए अपने बालों से खेलती रहती है।आपके बॉयफ्रेंड की मौजूदगी में उसकी हंसी बंद ही ना हो। छोटी-छोटी बातें भी उसे बड़े चुटकुले की तरह लगेंगी और उसकी हंसी भी ऊंची आवाज में हंसें। आपके बॉयफ्रेंड का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करने का तरीका होता है। Image Source-Getty इसे भी पढ़ें- आॅनलाइन पार्टनर ढूंढते वक्त इन 8 बातों का रखें ध्यान
ज्यादा खूबसूरत बनना शुरू कर दें

आपकी फ्रेंड जो कुछ दिन पहले तक मेकअप में दिलचस्पी ही रखती थी, बहुत बनठन के रहने लगी हो।आपसे तुलना करना शुरू कर दें। आपके बॉयफ्रेंड के सामने उसके पेश आने का तरीका ही बदल गया हो। ऐसे सारे लक्षण ये दिखाते है कि आपकी बेस्टफ्रेंड अपनी दिल आपके बॉयफ्रेंड को दे चुकी है। हालात ज्यादा खराब हो और आपसे दोनो लोग ही छूट जाये इससे पहले ही इन रिश्तों को संभाल लें। Image Source-Getty