वह आपको दुख पहुंचाने वाली चीजें नहीं करता

हम अकसर लोगों को अपने साथी से दिन में कई बार 'आईलवयू' कह प्यार का इज़हार करते सुन व देख सकते हैं, लेकिन बावजूद इसके उनमें से अधिकांश लोग ऐसे काम भी करते हैं, जिनसे उनका साथी किसी न किसी तरह आहत हो जाता है। वहीं, एक सच्चा साथी इसके उलट होता है। वो भले ही दिन में 10 बार 'आईलवयू' न बोल पाए, वो ऐसे सारे काम समय पर करता है, जिससे आपको खुशी मिले और आपका जीवन खुशमय और सुरक्षित हो पाए। एक सच्चा फिक्रमंद पार्टनर कथनी नहीं करनी में विश्वास रखता है। Images source : © Getty Images
वो आपकी वास्तविकता से प्यार करता है

सच्चा और फिक्रमंद पार्टनर आपके वास्तविक रूप से प्यार करता है। वो आपको लेकर छूटी कल्पनाएं नहीं बुनता और ना ही आपसे हमेशा बेहतर प्रदर्शन पाने की आस लगाए बैठता है। वो आपके वास्तविक व्यक्तित्व से प्यार करता है और उसे पूरी तरह स्विकारता भी है। Images source : © Getty Images
उसकी एक झलक हिम्मत पाने के लिये काफी

रोज़ की भागदौर, तनाव और लोगों की नकारत्मक ऊर्जा का सामना कर जब आप थक हार के वापस लोटते हैं और हिम्मत व मनोबल जवाब देने लगता है, तो आपके सच्चे और फिक्रमंद साथी की एक झलक ही आपकी बैट्री चार्ज करने के लिये काफी होती है। वो आपके भीतर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है और आपके सपनों को बल देता है। Images source : © Getty Images
उलझनों के परे का रिश्ता

अकसर हम लोगों को पसंद करने लगते हैं, उनसे मिलने-डुलने की शुरुआत होती है। लेकिन न जानें क्यों हर मुलाकात में एक किरकिराहट और संकोच रहता है। इसके विपरीत यदि आपको सच्चा फिक्रमंद साथी मिला है तो उसके साथ हर मुलाकात मानो किसी उपहाक की तरह लगती है। खुशियों के साथ वो आपको आपके वास्तविक रूप का आनंद लेने की स्वतंत्रता देता है। Images source : © Getty Images
वह बहाने नहीं बनाता

हम सभी के जीवन में बाध्यताएं और परेशानियां होती हैं, लेकिन जब बात अपनों की आती है तो सबसे पहले वो ही होते हैं। सच्चा फिक्रमंद साथी इस अपनेपन को समझता है और बहाने नहीं बनाता। वो अपना बेस्ट देता है और हर वो संभव प्रयास करता है, जिससे वो आपको खुशी और सुख दे पाए। Images source : © Getty Images