पार्टनर से कैसे बतायें कॉल करने का सही वक्त
ग्राहम बेल के फोन का सबसे ज्यादा उपयोग रिलेशनशिप में रहने वाले गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड कर रहे हैं, कई बार आपके पार्टनर का फोन गलत वक्त पर आ जाता है और आप उनको मना नहीं कर पाते, तो इन तरीकों से उनको बतायें कि बात करने का सही वक्त क्या है।

रिलेशनशिप औऱ कॉल
फोन... रिलेशनशिप में रहने वाले वर्किंग लोगों के लिए सबसे बड़ा जी का जंजाल। रिलेशनशिप में रहने वाला हर सख्स की एक शिकायत होती है कि उसका पार्टनर उसे सपोर्ट नहीं करता। इस स्थिति पर एक फिल्म का डायलॉग काफी सूट करता है कि- अगर मेरी लाइफ में कोई प्रोब्लम ना हो तो ये उसकी लाइफ की सबसे बड़ी प्रोब्लम होती है। और इस प्रोब्लम की शुरूआत होती है कॉल करने से। हमेशा कॉल करना मतलब प्यार करना। लेकिन अर्जेंट काम के बीच कॉल आ जाए तो? मुश्किल होगी ही। इस समस्या से आप भी जूझ रहे हैं तो नीचे लिखे समाधान आपके लिए हैं।
Image source @ indiatimes

फेस टू फेस समझाएं
अगर आप किसी वक्त में फोन रिसिव नहीं कर सकते तो पार्टनर को फोन में समझाने के बजाय फेस टू फेस समझाएं। फोन में कोई बात समझी और समझायी नहीं जा सकती। तो फेस टू फेस इस समस्या को समझाने की कोशिश करें।
Image source @ Getty

एक कॉल आप कर दें
पार्टनर आपको कॉल क्यों करता है? आपसे प्यार करता है और आपकी केयर करता है। इसलिए उनको सुबह एक बार जरूर कॉल कर दें और बता दें कि इस टाइम आप जरूरी मिटिंग में होंगे तो फोन मत करना। अगर ज्यादा जरूरत हो तो एक मैसेज कर देना।
Image source @ Getty

एक दिन ऑफिस ले आएं
अगर फिर भी आपका या आपकी पार्टनर आपको हमेशा कॉल करती है तो एक दिन ऑफिस ही ले आएं और बता दें कि आप कितने बिजी होते हैं कि मुश्किल से सांस ले पाते हैं। ये तरीका सच में काम करेगा।
Image source @ Getty

कॉल जरूरी या रिलेशनशिप
अगर इन तरीकों के बाद भी कॉल का जंजाल खत्म नहीं हो रहा तो उसे बोल दें कि रिलेशनशिप चुनना है या हमेशा का कॉल करना। अगर कॉल करना जरूरी है तो क्लीयर कर दें कि आप हमेशा कॉल करने के काबिल नहीं है तो ये रिलेशनशिप यहीं खत्म करते हैं।
Image source @ Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।