क्या आपके साथी का प्रेम सिर्फ शारीरिक है
क्या आपका साथी आपसे प्यार करता है या सिर्फ शारीरिक आकर्षण के कारण आपके साथ है? यह जानने के लिए इन लक्षणों पर गौर करें और उसे पहचानें।

कई बार ऐसा होता है कि आपका पार्टनर सिर्फ इसलिए आपके साथ होता है क्योंकि उसे आपका शरीर यानी फिगर काफी पसंद होता है। लेकिन आप इसे प्यार समझ कर इस जाल में फंसती जा रही हैं तो समय आ गया है कि आप अपने पार्टनर की इन आदतों पर गौर करें जो यह दर्शाती है कि वो आपको नहीं आपके फिगर को चाहता है।

इस बात पर ध्यान दें कि आपका पार्टनर आपके साथ कैसे व्यवहार कर रहा है। अगर आपका पार्टनर रिश्ते के शुरुआती दौर में ही आपसे शारीरिक रिश्ते बनाने की कोशिश करे तो यह इस बात का संकेत है कि वो आपके फिगर पर फिदा है।

क्या आपका पार्टनर हमेशा आपसे सेक्स से जुड़ी बातें ही करता है? और अगर आप इस तरह की बात नहीं करना चाहती हैं तो क्या वो आपसे गुस्सा हो जाता है? अगर आप ये बातें अपने पार्टनर में नोटिस कर रही हैं तो संभल जाइए क्योंकि आपका पार्टनर आपसे नहीं सिर्फ आपके शरीर से प्यार करता है।

अगर आपका पार्टनर आप पर हमेशा वो चीजें करने के लिए दबाब डालें जिसमें आप सहज नहीं है तो सचेत हो जाएं। हो सकता है कि वो आपसे आपकी बिना कपड़ों की फोटो या अश्लील मैसेज भेजने की मांग करता हो। इन इशारों को समझने में देर ना करें।

क्या आपका फिगर उसके लिए दूसरों के सामने चर्चा का विषय है? क्या वो दूसरों के सामने आपके फिगर के बारे में बात कर उस पर इठलाता है? तो बिना देर किए उसकी इस आदत को पहचानें। एक सच्चा पार्टनर आपको इस तरह कभी जलील नहीं करेगा।

अक्सर रात में फोन आना और मिलने की जिद करना यह दर्शाता है कि उसे आपकी परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है वो बस आपसे मिलना चाहता है और आपके करीब आना चाहता है। उसके इस लक्षण को पहचानने में ज्यादा देर ना करें।

अगर आपका पार्टनर या बॉयफ्रेंड ने कभी ये जानने कि कोशिश नहीं की कि आपके परिवार में कौन हैं, कौन नहीं हैं तो इसका सीधा मतलब है कि वो सिर्फ आपके साथ इसलिए क्योंकि उसे आपका फिगर काफी पसंद है। आपसे जुड़े बाकी लोगों से उसे कोई मतलब नहीं है।

अगर वो आपसे सच में प्यार करता है तो आपकी सारी समस्याओं के बारे में ना सिर्फ जानने की कोशिश करेगा बल्कि उसका हल भी निकालेगा। लेकिन अगर आपके पार्टनर को आपकी समस्याओं को सुनने में कोई दिलचस्पी नहीं है तो इसका मतलब कि आपका संबंध सिर्फ सेक्स का है।

आप अपने बारे में अपने परिवार के बारे में पार्टनर से बात करना चाहती हैं लेकिन उसमें पार्टनर की रुचि नहीं है। इसका मतलब है कि उसे सेक्स के सिवा किसी और चीज में रुचि नहीं है।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।