पहली ही डेट पर किसी महिला को कैसे करें प्रभावित
कहते हैं फर्स्ट इंप्रेशन ही आखिरी इंप्रेशन होता है। यदि आप पहली बार चूक गए तो जीवन भर उस छवि से उबर पाना मुश्किल हो जाता है। डेटिंग के बारे में भी यह बात सटीक बैठती है। जानिये कि आखिर अपनी पहली डेट को सही बनाने के लिए आपको किन बातों का खयाल रखना चाह

पहली डेट रहे आनंदमय
आप कब से उसके साथ डेट पर जाना चाहते थे और जब उसने हां कह दिया है, तो आपकी बेचैनी बढ़ गई है। आप नर्वस हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि आप कैसे बर्ताव करें। ऐसा होना लाजमी है। इश्क की शुरुआत में सबको चिंता होती है। लेकिन, यह शुरुआत काफी मायने रखती है। कहते हैं ना 'वेल बिगन इज हॉफ डन'। तो जानिये लड़की को पहली ही डेट पर कैसे प्रभावित करें।

थोड़ी रिसर्च कर ली जाए
किसी को प्रभावित करने के लिए जरूरी है कि आप उसकी पसंद को जानें। लड़कियों के मामले भी यह बात पूरी तरह सटीक बैठती है। और सोशल मीडिया के इस दौर में किसी की पसंद नापसंद जानना ज्यादा मुश्किल भी नहीं है। आपको जरा वक्त निकालकर उनके फेसबुक, ट्विटर, और अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट का अध्ययन करना होगा। यह एक तरह की 'जासूसी' हो सकती है। वह किस तरह के पोस्ट लाइक करती है, किस तरह के लोगों से बात करती है। सोशल मीडिया के जरिये उसके स्वभाव और पसंद-नापसंद के बारे में अंदाजा लगाने में आसानी हो सकती है। यह जानकारी आपके काफी काम आ सकती है। आपको यह पता लग सकता है कि उसे बाग में बैठना पसंद है या फिर कैंडल लाइट डिनर।

तैयारी हो सही
रिसर्च के बाद अब खुद को उसके हिसाब से तैयार करने की बारी है। बेशक, आप आसानी से हर माहौल में ढल जाते हैं। आप माहौल के हिसाब से खुद को ढाल सकते हैं, लेकिन फिर भी कार्ययोजना का एक खाका तैयार करना बेहद जरूरी है। इससे आप अपनी डेट के दिन होने वाली संभावित समस्याओं से बचे रह सकते हैं। आप कहां मिलेंगे, कहां घूमने जाएंगे इन सब बातों का मोटा-मोटी खाका जरूर तैयार कर लें। साथ ही कुछ ऐसे सवालों का भी अभ्यास कर लें, जो आप उससे पूछना चाहते हैं। आप क्या पहनेंगे और उसके पूछे सवालों के क्या जवाब देंगे इनकी भी तैयारी कर लें। याद रखिये, यह सब किसी एग्जाम से कम नहीं।

ग्रूमिंग है जरूरी
ग्रूमिंग डेट पर जाने से पहले बहुत जरूरी है। आपका लुक न केवल उसे प्रभावित करेगा, बल्कि यह आपके आत्मविश्वास में भी इजाफा करेगा। अपनी डेट के लिए कपड़ों का चयन पहले से कर लें। अपने नाखून और दांतों को अच्छी तरह साफ रखें। इसके साथ ही अपनी दाढ़ी को ट्रिम अथवा शेव करके जाएं, जैसा भी उसे पसंद हो। मोटे तौर पर कहा जाए तो हाइजीन और सफाई का पूरा ध्यान रखें। तन और सांसों की दुर्गंध को अपनी डेट खराब करने का मौका न दें।

तोहफा... तोहफा... तोहफा
तोहफा बेहद जरूरी है और यह आपकी काफी मदद कर सकता है। इससे उसे इस बात का भी अंदाजा लग सकता है कि आप कितने विचारवान हो सकते हैं। गिफ्ट चुनते हुए आपको काफी सतर्क रहने की जरूरत होती है। यदि आपको कुछ भी समझ में न आ रहा हो, तो आप फूलों का एक गुलदस्ता भी लेकर जा सकते हैं। यह चुनने में भी आसान है और रोमांटिक तो खैर है ही। याद रखें कि आपकी डेट की शुरुआत और अंत दोनों ही अच्छे मोड पर होनी चाहिए।

तारीफ करूं क्या उसकी
हर महिला को तारीफ सुनना पसंद होता है। और यदि आप उनके दिल में जगह पाना चाहते हैं, तो आपको तारीफ करते रहना पड़ेगा। लेकिन, तारीफ भी एक सीमा में तथा नपी-तुली होनी चाहिए। अगर आपकी तारीफ में गंभीरता न हो, तो यह आपके खिलाफ भी जा सकती है। याद रखिये सच्चाई को कोई विकल्प नहीं। झूठी बातें और तारीफ आपका पहला प्रभाव ही खराब कर देती हैं। कुदरती बहाव का अपना ही मजा है। इससे आप और आपकी साथी भविष्य में होने वाली कई संभावित परेशानियों से बचे रहेंगे।

सुनिये और बस सुनिये
महिलायें अकसर यह शिकायत करती हैं कि पुरुष उनकी बातों को तवज्जो नहीं देते। या तो उनकी आंखें इधर-उधर डोलती रहती हैं या फिर वे बातों को बीच में ही काट देते हैं। तो, यदि आप चाहते हैं कि आपकी पहली डेट का आनंद बना रहे, तो उसकी बात पूरे ध्यान से सुनें। न तो बातों को बीच में काटें और न ही उसे एक पल को भी ऐसा जाहिर होने दें कि उनकी बातों में आपकी कोई दिलचस्पी नहीं है।

आंखों में डालें आंखें
यह काफी मुश्किल है, लेकिन सबसे जरूरी भी। बातें करते समय आप उनसे नजरें मिलकार रखें। लेकिन, याद रहे कि यह सब एक सीमा में हो। सीमा से अधिक आंखें मिलाने से उन पर गलत असर भी पड़ सकता है। और नजरें चुराना आपके भीतर आत्मविश्वास की कमी को दर्शाता है। यदि नजरें सही संतुलन में मिलायी जाएं तो इसका जादुई असर होता है। आपकी डेट को लगेगा कि आप उसकी बातें सुन रहे हैं। और उस वक्त आप पूरी तरह बस उसके साथ हैं।

जो तुम मुस्कुरा दो
अगर आपका सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा है, तो अपनी इस खूबी का भरपूर इस्तेमाल कीजिए। महिलाओं को वे पुरुष बहुत पसंद होते हैं, जो उन्हें हंसायें और खुश रखें। मस्ती और स्वस्थ मजाक हर महिला को पसंद होता है।

जैंटलमैन रहें
अगर आपकी डेट पर सब कुछ सही रहा है, तो बहुत अच्छी बात है। अगर आप चाहते हैं कि आप ही नहीं लड़की भी आपका इंतजार करे, तो आपको सभ्य बनकर रहना होगा। तो, अगर वह आपको किस का इशारा भी करे, तो थोड़ा सब्र करें। अगली बार के लिए भी कुछ जरूर छोड़ें।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।