दो साल पुराने क्रश को लुभाने के तरीके
दो साल पुराने क्रश को लुभाने के लिए जरूरी है उसके साथ अधिक से अधिक वक्त बितायें, उसे विशेष होने का अनुभव करायें, उसे उपहार दें, अधिक से अधिक वक्त उनके संपर्क में रहें और मौका मिलते ही अपने दिल की बात कहें।

किसी के प्यार में पड़ने के बाद प्यार का इजहार भी बहुत जरूरी होता है, अगर आप अपनी भावनाओं को बतायेंगे नहीं तो किसी को कैसे पता चलेगा कि आप उसे चाहते हैं। बात कितनी भी पुरानी हो जाये इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर आपका भी क्रश दो साल या उससे अधिक पुराना है तो उसके सामने अपनी भावनाओं का इजहार करें और अपने दिल की बात खुलकर बतायें। क्रश को लुभाने के लिए कुछ तरीके आप आजमा सकते हैं।
image source - getty images

शुरूआत करने के लिए पहले उनसे दोस्ती कीजिए, ऐसा माना जाता है कि प्यार की शुरूआत दोस्ती से होती है। तो आप भी पहले उनसे दोस्ती कीजिए फिर मौका देखकर अपने दिल की बात बोल दीजिए।
image source - getty images

आप जिसे चाहते हैं उसे विशेष होने का एहसास भी करायें, उसके साथ थोड़ा क्वालिटी समय बितायें। उसे बाहर घुमाने ले जाने के लिए बोल सकते हैं, उसकी पसंदीदा या अपनी पसंद की जगह पर दोनों जायें।
image source - getty images

उपहार सभी को पसंद होते हैं। आप जिसे चाहते हैं और उसे प्राप्त करना चाहते हैं उपहार यानी गिफ्ट इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। अपने क्रश को उपहार दीजिए, अगर शुरूआत में कुछ समझ में न आये तो फूलों का गुलदस्ता आपकी मदद करेगा। फूलों से अपनी बात उनके सामने रखें।
image source - getty images

अगर आप उन्हें कुछ बोलना चाहते हैं तो इसमें घबरायें नहीं, अपनी बात उनके सामने जरूर रखें। अगर उनकी तारीफ करने का मन हो तो जरूर करें। महिलाओं को उनकी तारीफ पसंद होती है और तारीफ करके आप उनका दिल जीत सकते हैं।
image source - getty images

अपने दिल की बात कहने के लिए शब्दों के साथ-साथ कपड़े और व्यवहार का भी सहारा लीजिए। अगर आप उनके साथ बाहर जा रहे हैं तो ढंग के कपड़े पहने और एक सभ्य इन्सान की तरह ही व्यवहार करें। किसी को प्रभावित करने में आपका व्यवहार सबसे ज्यादा योगदान देता है।
image source - getty images

विश्वास हर रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है। अगर आपको एक-दूसरे पर विश्वास है तो आपके बीच दरार पड़ने की संभावना न के बराबर होगी। इसलिए सबसे पहले अपने क्रश के मन में खुद के प्रति विश्वास जगायें। विश्वास जीतने के बाद हो सकता है कि आपसे पहले वो ही आपके दिल की बात बोल दें।
image source - getty images

क्रश को लुभाने और अपनी बात कहने के साथ-साथ यह बहुत जरूरी है कि आप उनकी भावनाओं को समझें और उसकी कद्र करें। जब भी बात करें उनकी नजरों में नजरें डालकर बात करें, इससे कुछ हद तक आप उनकी भावनाओं के बारे में समझ पायेंगे।
image source - getty images

अपने क्रश को विशेष होने का अनुभव जरूर करायें, उनके सामने यह भी जाहिर करें कि उनका महत्व आपकी जिंदगी में कितना है। जब आप अपनी बात कहना चाहते हो लेकिन आपको कुछ सूझ ना रहा हो तो उसका बेहतर तरीका है स्पेशल फील करायें। उनके लिए अपने सारे कार्यक्रम कैंसिल कर दें और उन्हें इस बात का एहसास करायें।
image source - getty images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।