सात मिनट के वर्कआउट से घटायें वजन
केवल सात मिनट का वर्कआउट करके आप अपने शरीर को आसानी से पतला और फिट बना सकते हैं, तो इसे आजमायें और कम समय में अपने वजन को आसानी से घटायें।

नियमित व्यायाम करके आप फिट बॉडी पा सकते हैं, इसमें कोई शक नहीं, लेकिन अगर आपके समय का अभाव है तो केवल 7 मिनट का वर्कआउट आपके बढ़े हुए वजन पर काबू पाने के लिए पर्याप्त है। यानी अब वजन घटाने के लिए आपको घंटों मेहनत नहीं करना पड़ेगा। इसके प्रत्येक वर्कआउट को 30 सेकेंड तक करें और बीच में 10 सेकेंड तक आराम करें। तो आज से ही इन वर्कआउट को करके खुद को फिट रखें और बढ़े हुए वजन को करें नियंत्रित।
image source - getty images

वजन घटाने के लिए वर्कआउट की शुरूआत जंपिंग जैक से करें। इसे करने के लिए सीधे खड़े हो जायें, फिर ऊपर उछलते हुए हाथों को ऊपर उठायें और पैरों को फैलायें। इस क्रिया को 20 से 25 बार दोहरायें।
image source - getty images

इस वर्कआउट को करने के लिए दीवाल का सहारा लिया जाता है, इसलिए इसे वाल सिट वर्कआउट कहते हैं। इसे करने के लिए दीवाल के सहारे खड़े हो जायें, लेकिन आपके पैर दीवाल से लगभग 2 फिट तक दूर हों। अपने हाथों को दीवाल में सटाकर नीचे की तरफ झुकें, इतना झुकें कि पैरों और जांघों के बीच में 90 डिग्री का कोण बन जाये, फिर ऊपर की तरफ जायें।
image source - prevention.com

पुशअप्स भी अन्य वर्कआउट की तरह 30 सेकेंड तक करें। यह बहुत ही आसान वर्कआउट है, इसे करने के लिए अपने हाथों और पैरों को फैलाकर अपने शरीर का भार हाथ और पैरों पर रखें। फिर सीने से धीरे-धीरे जमीन को छूने की कोशिश करें, फिर सामान्य स्थिति में आयें। इससे कंधा चौड़ा होता है और यह हाथों को मजबूत बनाता है।
image source - getty images

इस व्यायाम से पेट के आसपास की चर्बी कम होती है। इसे करने के लिए पीठ के बल जमीन पर लेट जायें, दोनों पैरों को हल्का मोड़ लें। फिर हाथों को सिर के पीछे ले जायें और उसके सहारे सिर को ऊपर उठायें। फिर सामान्य स्थिति में आयें।
image source - getty images

यह भी आसान वर्कआउट है, इससे पैरों की मांसपेशियां मजबूत होती हैं। इसे करने के लिए एक फिट ऊंची बेंच या स्टूल ले लीजिए। फिर एक पैर को बेंच पर ले जायें, फिर दूसरे पैर को बेंच पर ले जायें, अब जिस पैर को ले गये हैं उसे नीचे लायें। इस क्रिया को दूसरे पैर से भी दोहरायें।
image source - getty images

इस वर्कआउट से जांघों और एब्स की मांसपेशियां मजबूत होती हैं। इसे करने के लिए अपने पैरों को थोड़ा सा फैलाकर खड़े हो जायें। फिर अपने हाथों को आगे की तरफ करके जितना झुक सकते हैं, झुकिय और फिर सामान्य स्थिति में आयें।
image source - s3.amazonaws.com

इस वर्कआउट से पेट, हाथ, पैरों की मांसपेशियां मजबूत होती हैं, कुल मिलाकर यह पूरे शरीर को एक्टिव करने वाला वर्कआउट है। इसे करने के लिए कुर्सी या टेबल का सहारा लें। टेबल के आगे अपने शरीर को रखें और अपने हाथों पर पूरे शरीर का भार रखें। अब जितना झुक सकते हैं झुकें और फिर सामान्य स्थिति में आयें।
image source - getty images

यह एब्स को मजबूत बनाने और पेट के आसपास की चर्बी कम करने वाला वर्कआउट है। इसे करने के लिए पुशअप्स की स्थिति में आयें और फिर घुटनों पर पूरे शरीर का भार रखें। 30 मिनट तक इसी स्थिति में रहें।
image source - getty images

इसे करने के लिए दाहिने पैर को आगे की तरफ ले जायें, फिर सामने की तरफ देखते हुए और कमर को सीधा रखते हुए बायें पैर को मोड़ें, इस स्थिति में आने के बाद दाहिना पैर 90 डिग्री तक मुड़ा होना चाहिए, फिर सामान्य स्थिति में आयें। यही क्रिया बायें पैर से भी दोहरायें। यह पैरों की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है।
image source - getty images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।