फेशल की नहीं पड़ेगी जरूरत, ये घरेलू नुस्खें निखारगें आपके फेस की रंगत
गोरी निखरी त्वचा पाने के लिए अपनाए कुछ खास। जानें ऐसे उपायों के बारे में जो आपकी रंगत संवार देंगे।

हर कोई गोरी त्वचा पाना चाहता है। इसके लिए तमाम तरह के उपाय भी अपनाते हैं लेकिन नतीजा नहीं मिल पाता है। ऐसे में हम आपके लिए कुछ खास नुस्खे लेकर आए हैं जोना सिर्फ त्वचा की रगंत निखारेंगे ब्लकि आपकी त्वचा संबंधी समस्याओं को भी दूर करेंगे।

त्वचा को कालेपन से बचाने के लिए सूरज की रोशनी से दूर रहना चाहिए। त्वचा में कालापन या सांवलापन धूप के कारण सबसे ज्यादा होता है इसलिए बाहर जाने से पहले सनस्क्रीन लगाना ना भूलें और कम से कम एसपीएफ 30 का प्रयोग करें।

बाहर जाने से पहले अच्छा होगा कि आप हैट पहन लें या स्टोल लें चेहरे को ढक लें। अगर आप फैशनेबल दिखना चाहते हैं तो कपड़े के साथ मैचिंग हैट लगा सकते हैं या फिर स्टोल भी आपकी त्वचा को धूप से बचाकर सांवलेपन की समस्या से बचा सकता है।

हफ्ते में एक बार त्वचा को एक्सोफिलिएट करना ना भूलें इससे डेड स्किन हट जाएगी और त्वचा में जान आ जाएगी। एक्सोफिलिएशन ना सिर्फ त्वचा का कालापन दूर होता है बल्कि त्वचा में चमक के साथ ताजगी का एहसास होता है। अगर आपके पास स्क्रब नहीं है तो लिक्विड शोप में चीनी को मिलाकर भी ला सकती हैं।

हर रात को सोने से पहले नींबू का रस लगाना ना भूलें। दिन भर किए गए मेकअप को धोने के बाद नींबू की बूंदे अपने चेहरे पर लगाएं। ध्यान रहें नींबू का रस लगाते समय आंखों को जरूर बचाएं। लगाने के बाद थोड़ी सी जलन होगी चेहरे पर लेकिन कुछ देर बाद यह ठीक हो जाएगा।

त्वचा की रंगत को निखारने के लिए हल्दी का प्रयोग करना अच्छा है। हमेशा खड़ी हल्दी का प्रयोग करें। इसमें थोड़ी सी मलाई मिलाकर ब्लैंड कर लें। इस मिश्रण को बेसन या आटे में मिलाएं। इसे दस मिनट तक चेहरे पर लगाएं और धो लें।

त्वचा की रंगत निखारने के लिए चंदन एक प्राकृतिक नुस्खा है। यह ना सिर्फ त्वचा का रंग निखारता है बल्कि त्वचा संबंधी समस्याओं जैसे पिंपल और एलर्जी को भी दूर करता है।

एक पके केले को लेकर अच्छे से मैश कर लें और चेहरे पर लगाएं। तीन या चार मिनट बाद इसे धो लें। आप चाहें तो इसमें कच्चा दूध भी मिला सकते हैं। इसे हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं।

नींबू और शहद को मिलाकर इसे चेहरे पर अच्छे से लगाएं और बीस मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो नींबू की जगह खीरे का प्रयोग कर सकते हैं। इस पेस्ट को तैयार कर के आप इसे चेहरे और शरीर के बाकी हिस्सों पर भी लगा सकते हैं।

गुलाब जल में दूध, नींबू का रस और चने का आटा मिलाएं। इस पेस्ट को दिन में एक बार चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद इसे धो लें। इस पेस्ट के नियमित प्रयोग से आपकी त्वचा में निखार आ जाएगा।

प्लेन दही को चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद इसे दूध से साफ करें। दूध और दही में त्वचा की रंगत निखारने के गुण होते हैं। लगातार इसका प्रयोग करने से आपको खुद ही परिवर्तन नजर आने लगेगा।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।