शिकायती पार्टनर

बहुत लोगों की यह आदत होती है कि वो हर बात पर नाखुश रहते हैं और हर दूसरी बात पर शिकायत करते नजर आते हैं। उन्हें कोई भी चीज अच्छी ही नहीं लगती। हर बात पर या बे-बात शिकायत करना उनका प्रिय शगल होता है। ये ज्यादा तकलीफदेह हो जाता है जब आपका पार्टनर भी ऐसी आदत का शिकार हो। कई बार समझाना मुश्किल हो जाता है। पर परेशान ना हो, नीचे दिये गए तरीकों से भी आप अपने हर समय शिकायत करने वाले साथी को समझा सकते है। Image Source-Getty
भावनाओं मे ना बहे

किसी दूसरे पर इल्जाम लगाना सबसे आसान काम होता है। इसलिए शायद आपका साथी भी इस आदत का शिकार हो। पर अगर आप उसे सुधारने के बारे में सोच रहीं है तो कभी भी भावनाओं को ढाल ना बनाएं। कभी भी उसे सीधे सीधे भी ना बोलें कि वो आप पर गलत इल्जाम लगा रहा है। ये आपके रिश्ते को नुकसान पंहुचा सकती है। आपको प्यार और समझदारी से ही उसे समझाना होगा कि उसका ये आदत खुद उसको नुकसान पंहुचा सकती है। Image Source-Getty
सम्मान बनाएं रखें

एक रिश्तें को बनाएं रखने के लिए उसमें सम्मान का होना बहुत जरूरी होता है। इसलिए अगर आपको अपने पार्टनर के सम्मान को बनाए रखना बहुत जरूरी होता है। अपने पार्टनर को आप जितने सम्मान के साथ बात करेंगी वो उतने ही ध्यान से आपकी बात को सुनेगा। अगर आपने भी गुस्से में जवाब दे दिया तो हो सकता है बात की जगह बहस लें ले। Image Source-Getty
सकारात्मक बातचीत

अगर आपका पार्टनर हर समय शिकायत ही करता रहता है तो उसे समझायें कि अगर आप हमेशा शिकायत करते रहेंगे तो इस नकारात्मक विचार का असर आपके चेहरे पर पड़ेगा। इसलिए अगर हमेशा खूबसूरत दिखना चाहते हैं तो शिकायत की अपनी आदत को तुरंत छोड़ दें।हमारे चेहरे की खूबसूरती हमारे विचारों से भी प्रभावित होती है।इन प्यार भरी बातों से भी आप उन्हें समझा सकती है। Image Source-Getty
अपने मित्रों से अपने साथी की बुराई मत करिए

इसी प्रकार आपको अपने परिजनों और मित्रों को अपनी सारी गोपनीय बातें नहीं बतानी चाहिए और न ही अपनी साथी की शिकायत ही उनसे करनी चाहिए। हालांकि जब आप वास्तव में कठिनाई में हों तब अपने प्रियजनों से सलाह मशविरा कर सकते हैं, परंतु यदि आप अपने साथी की, हर समय, शिकायत करने की आदत ही बना लेते हैं तब तो इससे वे और आपका संबंध, दोनों ही, घटिया लगने लगेंगे। Image Source-Getty