डैमेज किये बिना इन 6 तरीकों से सुखाएं गीले बाल
सुबह समय की कमी के चलते गीले बालों को सुखाना महिलाओं के लिए मुसीबत की तरह होता है, क्योंकि जल्दबाजी करने से बाल डैमेज हो जाते हैं, हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनसे बाल डैमेज किये बिना आप उनको सुखा सकती हैं।

आज के दौर में समय का अभाव सभी के लिए है खासकर महिलाओं के लिए, क्योंकि उनको घर के सारे काम निपटाकर ऑफिस जाना होता है। दिक्कत तब आती है जब बालों को सुखाना होता है, क्योंकि गीले बाल सुखाते वक्त ड्रायर का प्रयोग करने से कुछ दिनों बाल वे झड़ने लगते हैं। यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने बालों नुकसान पहुंचाये बिना उनको आसानी से सुखा सकती हैं।
Image Source- GettyImages

जब आपके बाल गीले होते हैं तो उनके टूटने की आशंका ज्यादा होती है। अगर आपको तौलिये का इस्तेमाल करना है तो उससे बाल रगड़ नहीं, बल्कि बालों पर उसे रखकर हल्का दबाएं और उसे बालों पर बांध लें। तौलिए से बालों को न छांटें और रगड़े।
Image Source- GettyImages

जरूरी नहीं आप हार्श तौलिया का इस्तेमाल करें। आप मुलायम कॉटन की तौलिया से बाल का पानी निकाल सकती हैं। या फिर मुलायम कॉटन की टी शर्ट को भी बालों के इर्द गिर्द लगा सकती हैं। बालों को एकसाथ सुखाने के बजाए तीन हिस्सों में बांट कर सुखाएं।
Image Source- GettyImages

अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल जल्दी सूख जाए तो उसके लिए आपको बालों से निचोड़कर पानी निकालना पड़ेगा। इसके लिए अपने बालों की पोनीटेल बवाएं और फिर पानी को हल्के से निचोड़ लें। फिर बालों को मुलायम तौलिया से पोंछ लें। गीले बालों को तौलिए से बहुत ज्यादा न रगड़ें। गीले बालों को सूखे तौलिए से एक बार पोंछकर छोड़ देना चाहिए और हवा से सूखने देने के बाद ही उसमें कुछ लगाना चाहिए।
Image Source- GettyImages

आपके बालों और स्कैल्प को ब्लो ड्रायर से काफी नुकसान हो सकता है। इससे जितना हो सके बचने की कोशिश करें। अगर इसका इस्तेमाल करना ही पड़ रहा है तो ड्रायर के डिफ्यूसर को सबसे ठंडी वाली सेटिंग पर रखें।बालों में बहुत हीट के इस्तेमाल से भी बाल टूटते-झड़ते हैं। बालों में रोजाना आयरन रॉड, हेयर प्रेसिंग मशीन के इस्तेमाल से बचना चाहिए।
Image Source- GettyImages

बहुत सी महिलाओं की आदत होती है कि वो गीले बालों पर कंघा करने लगती हैं जिससे वो टूटने लगते हैं। इस आदत से बचें। आप अपनी उंगलियों से धीरे-धीरे गीले बाल सुलझाएं, तो बेहतर रहेगा।बालों में बहुत ज्यादा कंघी करने से भी बाल टूटते हैं। स्कैल्प पर धीरे से मालिश करके फिर कंघी करें।
Image Source- GettyImages

बालों को पूरी तरह सूखने दें उसके बाद ही उसे कोई स्टाइल दें या बांधें। लंबे सफर के लिए ढीला ब्रेड सही रहता है। गीले बालों में चोटी बांधने से वे सिर से कई जगह से टूटते हैं, जिससे गंजापन पैदा हो जाता है। गीले बालों में कभी भी पोनीटेल न बनाएं क्योंकि इस दौरान वे बहुत कमजोर होते हैं। इसके अलावा अगर आप गीले बालों में रबर बैंड लगा कर बांधेगी तो भी वह जड़ से टूटेगें और सिर से ऐसे ही बाल कम होने लगेगें।
Image Source- GettyImages

बालों को पोषण खाने के जरिए मिलता है। खास कर प्रोटीन बालों के लिए बेहद जरूरी होता है. इसलिए दूध, दही, अंडे और दालों का अधिक सेवन करें। इसके अलावा विटामिन भी जरूरी हैं। इसके लिए रोज एक गिलास ताजा फल और सब्जियों का रस पिएं।
Image Source- GettyImages
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।