वजन पर भारी पड़ जाए आपका ड्रैसिंग स्टाइल

पुरुष भी पतला दिखने की कोशिश करते हैं। लेकिन कई बार उन्हें इसके लिए सही तरीका मालूम नहीं होता। अगर आपको कम वक्त में पतला दिखना है तो आप अपने ड्रेसिंग स्टाइल में बदलाव करके ऐसा कर सकते हैं।

Shabnam Khan
Written by:Shabnam Khan Published at: Jan 14, 2015

कपड़ों का स्टाइल बदलने से पुरुष लग सकते हैं पतले

कपड़ों का स्टाइल बदलने से पुरुष लग सकते हैं पतले
1/8

एक लंबे अर्से बाद आपको कल किसी डेट पर जाना है। सब कुछ अच्छा जा रहा है लेकिन एक ही मुसीबत है। आपका वजन पिछले कुछ महीनों में काफी ज्यादा बढ़ गया है। अब एक दिन में एक्सरसाइज करके आप अपना वजन तो नहीं घटा सकते। तो अब आप क्या करेंगे? एक तरीका है। आप अपने कपड़े पहनने के स्टाइल पर खास ध्यान देकर स्लिम नजर आ सकते हैं। Image Source - Getty Images

फिट कपड़े पहने

फिट कपड़े पहने
2/8

बहुत से लोग सोचते हैं कि बड़े और ढीले-ढाले कपड़े पहनने से उनकी इस समस्या का हल हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं है। बड़े कपड़े पहनने से आप और ज्यादा भारी-भरकम नजर आ सकते हैं। इसलिए ऐसे कपड़े पहने जो आपको अच्छी तरह से फिट हो। फिट कपड़े पहनने से आप तुलनात्मक रूप से पतले दिखते हैं। Image Source - Getty Images

काले और गहरे रंग के कपड़े

काले और गहरे रंग के कपड़े
3/8

काला पहनने से लोग पतले दिखते हैं। ऐसा ऑप्टिकल इल्यूजन की वजह से होता है। इसके साथ ही, काला हर खास मौके पर अच्छा लगता है। एक टाइट फिटिंग की शर्ट के साथ ऊपर से ब्लैक जैकेट या कोट पहनें, और आपकी मुश्किल हल हो जाएगी। Image Source - Getty Images

बेल्ट पहनें

बेल्ट पहनें
4/8

बेल्ट पहनें। इसका मतलब ये नहीं है कि आप अपनी तोंद को बेल्ट के सहारे दबाने की कोशिश करें। इसका मतलब सिर्फ ये है कि बेल्ट का इस्तेमाल एसेसरीज के तौर पर करें, ताकि आपकी पैंट अच्छे से फिट रहे। अगर आपका पैंट अच्छे से फिट होगा तो आपकी अपर बॉडी स्लिम दिखेगी। Image Source - Getty Images

शर्ट पैंट में टक न करें

शर्ट पैंट में टक न करें
5/8

शर्ट के बॉटम को लटकने देने से शर्ट आपके प्रॉब्लम एरिया के साथ नहीं चिपकती, जिससे उसकी तरफ ध्यान नहीं जाता। लेकिन अगर आप शर्ट को पैंट में टक कर लेते हैं तो ध्यान आपके पेट और चेस्ट की तरफ सबसे ज्यादा जाता है। Image Source - Getty Images

स्ट्रिप्स और भड़कीले रंगों से बचें

स्ट्रिप्स और भड़कीले रंगों से बचें
6/8

आपके अक्सर सुना होगा कि हॉरिजोंटल स्ट्रिप्स (horizontal stripes) से मोटापा छलकता है और वर्टिकल स्ट्रिप्स (vertical stripes) से व्यक्ति पतला नजर आता है। लेकिन वर्टिकल स्ट्रिप्स से सबका ध्यान आपके शरीर पर ज्यादा जाता है। इसके अलावा, भड़कीले रंग भी सबका ध्यान आकर्षित करते हैं, इसलिए इस तरह के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। Image Source - Getty Images

भरी हुई न हो पॉकेट

भरी हुई न हो पॉकेट
7/8

अपने कपड़ों की पॉकेट में भारी सेल फोन, ज्यादा भरे हुए वॉलेट और कार की चाबियां न रखें। इससे आपके मिडसेक्शन पर ज्यादा ध्यान जाएगा और आप नहीं चाहेंगे कि ऐसा हो। Image Source - Getty Images

पॉश्चर का रखें खयाल

पॉश्चर का रखें खयाल
8/8

पॉश्चर एक ऐसी चीज है जो आपके मोटा होने के बावजूद आपको पतला दिखा सकती है और पतला होने पर मोटा। जितना हो सके स्ट्रेट खड़े हों, इससे आप पतले दिखेंगे और अगर हाल ही में आपने कुछ पौंड वजन कम किया है तो आपका आत्मविश्वास देखने लायक होगा! Image Source - Getty Images

Disclaimer