कैसे जानें कि क्या बीमारी में कर सकते हैं वर्कआउट
रोज एक्सरसाइज करने से आपका इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होता है लेकिन जब आपकी तबियत खराब हो तो एक्सरसाइज करने से आपको इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर हो सकता है जिससे आपके शरीर को बीमारी से लड़ने में मुश्किल होगी। आइये जानते हैं किस तरह ये फैसला करें कि बीमार महसूस

आप सुबह सोकर उठे तो आपको अपनी सुबह रोज जैसी नहीं लग रही। तबियत कुछ भारी लग रही है और आपको उठने में रोज से ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है। लेकिन फिर भी आपको अपना वर्कआउट स्किप करना अच्छा नहीं लगता, इसलिए आप जबरदस्ती अपने आपको जिम ले जा रहे हैं। क्या ये सही है? रोज एक्सरसाइज करने से आपका इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होता है लेकिन जब आपकी तबियत खराब हो तो एक्सरसाइज करने से आपको इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर हो सकता है जिससे आपके शरीर को बीमारी से लड़ने में मुश्किल होगी। आइये जानते हैं किस तरह ये फैसला करें कि बीमार महसूस होने पर आपको वर्कआउट करना चाहिए या नहीं।
Image Source - Getty Images

अगर आपको बुखार है तो बेहतर होगा कि आप अपना नाइट सूट ही पहने रहें। बुखार इस बात का संकेत है कि आपका शरीर किसी इंफेक्शन से लड़ने के लिए बहुत कोशिश कर रहा है और 99 फेरेनहाइट से अधिक टेंपरेचर होने पर बुखार करने से आपको नुकसान पहुंच सकता है। आप इससे और अधिक बीमार महसूस कर सकते हैं। इसलिए अगर आपको बुखार है तो बेहतर है कि आप अपना वर्कआउट स्किप करके घर पर ही आराम करें।
Image Source - Getty Images

अगर आपके पूरे शरीर में दर्द हो रहा है और इसके साथ साथ खांसी व उल्टी जैसे लक्षण भी दिख रहे हैं तो आपको एक्सरसाइज नहीं करनी चाहिए। इस तरह की समस्या में शरीर अक्सर डीहाइड्रेट हो जाता है। जब आप एक्सरसाइज करते हैं तो आपका पसीना बहता है, जिससे आपके लक्षण बढ़ सकते हैं।
Image Source - Getty Images

अगर आपको जुकाम और गला दर्द हो, नाक बह रही हो और छींकें आ रही हों तो आप वर्कआउट तो कर सकते हैं लेकिन हर तरह के नहीं। इस स्थिति में वेट ट्रेनिंग, रनिंग और साइक्लिंग से पहहेज किया जाना चाहिए। ये वर्कआउट आपके शरीर पर अधिक दबाव डालेंगे। ऐसे में अगर थकान की वजह से आपको चक्कर आ जाएं आप गिर जाएं तो आपको चोट भी लग सकती है। ऐसी स्थिति में वॉक, योग व लाइट कार्डियो किया जाना चाहिए।
Image Source - Getty Images

अगर आपको फ्लू है तो आप जिम में दूसरे लोगों को भी बीमार कर सकते हैं। साथ ही, आपको ठीक होने में फिर अधिक वक्त भी लगेगा। इसलिए फ्लू के लक्षण जब तक ठीक न हो जाएं, तब तक आप एक्सरसाइज न करें। आराम करें।
Image Source - Getty Images

अगर आपने ये फैसला कर लिया है कि आपको बीमार होने के बावजूद थोडा बहुत वर्कआउट करना है तो आप इस बात पर सोचें कि आपको पसीना बहाना है या नहीं। कुछ लोगों का मानना होता है कि जब वर्कआउट करते हैं तो पसीना बहना जरूरी होता है नहीं तो उसका फायदा नहीं होता। एक्सरसाइज करने से शरीर में स्ट्रेस पैदा होता है और आपको पसीना आता है। जब आप बीमार होते हैं तो आपका शरीर पहले से ही स्ट्रेस में होता है इसलिए ऐसी स्थिति में वर्कआउट करें तो पसीना न बहाएं। इससे आपके शरीर पर अधिक दबाव पड़ सकता है।
Image Source - Getty Images

अगर आप बीमारी में एक्सरसाइज कर रहे हैं तो आपको ये फैसला लेना होगा कि आप घर में करेंगे या जिम में। हो सकता है कि आपको लगे कि जिम में दूसरे लोगों को वर्कआउट करते देख आपको जोश और मोटीवेशन मिलेगा लेकिन शायद आपको नहीं मालूम जिम के वातावरण में आप और अधिक बीमार हो सकते हैं। वहां जर्म्स आसानी से फैल सकते हैं।
Image Source - Getty Images

तो आप अपना वर्कआउट मिस नहीं करना चाहते! ठीक है। लेकिन अगर आप बीमार होकर घर पर वर्कआउट कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि आपके शरीर में स्टैमिना की कमी होगी इसलिए 20-30 मिनट से अधिक वर्कआउट न करें। साथ ही साथ, इस बात का ध्यान भी रखें कि ऐसे वर्कआउट करें जिससे आपके शरीर पर अधिक दबाव न पड़े। वैसे आदर्श तरीका यही है कि आप योग व ब्रीदिंग एक्सरसाइज ही करें।
Image Source - Getty Images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।