परेशान करने वाले लोगों से कैसे निपटें
अगर आपकी जिंदगी में परेशान करने वाले लोग मिल गये हैं और आपके साथ वे ओछी हरकते कर रहे हैं तो जरूरी है ऐसे लोगों से छुटकारा पाया जाये, उनसे दूरी बनायी जाये।

जिंदगी में हर तरह के लोगों से सामना होता है, कुछ तो आपके शुभचिंतक बन जाते हैं और कुछ आपका विरोध करते हैं। जो आपके विरोधी होते हैं वे आपके बारे में बुरा सोचते हैं और आपको परेशान करने के लिए ओछी हरकते भी करते हैं। जीवन को सुखमय बनाने के लिए जरूरी है कि ऐसे लोगों से दूर रहा जाये। तो इनसे निपटना कोई मुश्किल काम नहीं है।
image source - getty images

जीवन को खुशहाल बनाने के लिए जरूरी है कि अपने आसपास के लोगों की प्रकृति का आकलन खुद कीजिए। क्योंकि आपको रोज मिलने वाले लोग ही आपके दिन खुशनुमा और बदतर बनाते हैं। अगर आपकी मुलाकात अच्छे इन्सान से हुई तो ठीक है नहीं तो किसी न किसी बात पर कलह होना स्वाभाविक है। अगर आपके आसपास परेशान करने वाले लोग हैं तो उनकी पहचान करें।
image source - getty images

परेशान करने वाले लोगों से सीधी बात बोलें, उनसे बातों को घुमाकर न बोलें। उनसे सीधा बोलें कि आप उनसे बात नहीं करना चाहते और आप ये भी नहीं चाहते कि उनसे आपका सामना हो। उनके साथ नम्रता से बात करें, लेकिन कड़े लिहाज में बात करें। उनसे सीधा बोलें कि उनका दोहरा वर्ताव आपको अच्छा नहीं लगता है, इसलिए आप उनसे दूर रहें।
image source - getty images

एक बार अगर आपको पता चल जाये कि ऐसे लोग आपके साथ हैं तो उनसे दूर रहने की कोशिश करें। उन लोगों को अपने पास रहने का मौका बिलकुल न दें। ऐसे लोगों के साथ बिलकुल भी समय न बितायें और कोशिश करें कि उनसे दूर रहें।
image source - getty images

अगर आपको पता चल गया है कि आपके आसपास ऐसा कोई है जो परेशान करने वाला है तो उस बात को रहस्य न रखें। आपके दोस्त, काम करने वाले, घरवाले इनसे छुटकारा पाने में आपकी मदद कर सकते हैं। अगर आपने उनके बारे में जानने के बाद भी उनकी बात को रहस्य रखा तो वे आपका फायदा उठा सकते हैं।
image source - getty images

ऐसे लोग अगर आपसे बात करने की कोशिश करें तो उनका जवाब न दें, उनके मैसेज का उत्तर न दें, उनके मेल का भी जवाब न दें। अगर आप उन्हें उत्तर देंगे तो वे इसका फायदा उठा सकेंगे और वे आपका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। उनको बस आप नजरअंदाज कीजिए।
image source - getty images

ऐसे लोगों से बचने का सबसे अच्छा तरीका यह भी है कि आप अकेले न रहें। अगर आप अकेले रहेंगे तो इन्हें आपके पास आने का मौका मिल जायेगा। अगर आप अकेले कहीं जा रहें हैं तो अपने दोस्तों और घरवालों को अपनी स्थिति के बारे में समय-समय पर अवगत कराते रहें।
image source - getty images

अगर आपकी कोशिशों के बावूजद भी ऐसे लोग आपका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं तब आप पुलिस की सहायता ले सकते हैं। पुलिस ऐसे लोगों को सजा देगी साथ ही पुलिस आपको इन लोगों से दूर रहने के बारे में भी बता सकती है।
image source - getty images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।