गुस्सैल पार्टनर के साथ डील

प्यार एक खूबसूरत अहसास होता है। ये अहसास गुस्सैल लोगों को भी होता है। लेकिन गुस्सैल पार्टनर को डील करना एक मुश्किल काम हो सकता है। कई बार लड़कियों को डेट करने से पहले पता ही नहीं होता है कि वह लड़का बहुत गुस्‍सैल मिज़ाज का है। अगर उन्‍हे पता चले तो वह शायद उसे अच्‍छी तरह डील कर लें। गुस्‍सैल लड़के को डेट करते समय आपको कुछ बातों को ध्‍यान में रखना होगा।Image Source- getty
सोच-समझकर निर्णय लें

ज्‍यादा गुस्‍सैल लड़के को डेट करने से पहले सोच लें कि आप उसके साथ निभा भी पाएंगी या नहीं। आप उसे खुश रख पाएंगी या नहीं, क्‍योंकि अगर आपको बहुत गुस्‍सा आता है तो आप दोनों की कभी नहीं पटेगी। अगर आपको भरोसा है कि आप उसे खुश रख सकती हैं तो अपने निर्णय पर डगमगाएं नहीं। उसे प्‍यार दें और उसका साथ निभाएं।Image Source- getty
गुस्से के कारण को समझें

कई लोगों को बहुत बार विभिन्‍न कारणों से गुस्‍सा आता है, आप उस व्‍यक्ति के गुस्‍से या खीज के कारण को समझें और उसके बाद ही निर्णय लें कि आप उसे खुश रख सकती हैं, डेट कर सकती हैं या नहीं। जिसे आप डेट करने जा रही हैं उसे पूरी तरीके से जान लें, शायद आपको कोई हल मिल जाएं जिससे आप उनका गुस्‍सा शांत कर सकें।Image Source- getty
जांच-पड़ताल न करें

गुस्‍सैल लोगों का कोई भरोसा नहीं होता है, वह कभी भी गुस्‍सा कर सकते हैं। इसके लिए आपको तैयार रहना होगा कि आपको ऐसी फंसने वाली स्थिति में क्‍या करना होगा। डेट करने से पहले गुस्‍सैल लड़के के स्‍वभाव को जानने का प्रयास उसी के माध्‍यम से करें, न कि उसके लिए आप जांच पड़ताल करें।Image Source- getty
चर्चा करें

यदि अपका प्रेमी आप के साथ चर्चा करने के लिए तैयार है, तो उसे समझाने की कोशिश करे और अपना स्पष्टीकरण दे। मुद्दे पर चर्चा करने से प्रेमी के गुस्से को शांत करने में मदद मिलेगी। अगर आपका बॉयफ्रेंड चर्चा करने के लिए तैयार नहीं है, तो उसे फोन पर टेक्‍स्‍ट मैसेज करके समझाएं। कई बार, आदमी को शांत होने के लिये सुबूतों की जरूरत होती है। यदि आपने कुछ भी गलत नहीं किया है, तो बस खुद को उसके सामने स्‍पष्‍ट शब्दों में बयां करने की कोशिश करें। यदि बॉयफ्रेंड आपकी कही बातों से सहमत नहीं है तो उसे कुछ ऐसा प्रूफ दें जिससे वह मान जाए।Image Source- getty इस लेख से संबंधित किसी प्रकार के सवाल या सुझाव के लिए आप यहां पोस्‍ट/कमेंट कर सकते हैं।