पांच मिनट में नर्व्स पर कैसे पायें काबू
कई कारणों से नर्व्स सिस्टम बेकाबू हो जाता है, साक्षात्कार के दौरान, परीक्षा कक्ष में और विपरीत परीस्थितियों में इसके कारण तनाव, क्रोध, दिल की धड़कन के बढ़ने जैसी समस्यायें होने लगती हैं।

तंत्रिका तंत्र को करें शांत
नर्व्स हमारी भावनाओं से जुड़ी होती हैं, और कई बार ये बेकाबू हो जाती हैं। इसके कारण मन विचलित हो जाता है और यह दिमाग को सबसे अधिक प्रभावित करता है। नर्व्स सिस्टम के अशांत होने के कारण तनाव, क्रोध, दिल की धड़कन का बढ़ना जैसी समस्यायें होने लगती हैं। इसलिए शरीर को ठीक तरह से काम करने के लिए इसे शांत करना बहुत जरूरी है।
image source - getty images

चॉकलेट खायें
एक क्यूब चॉकलेट (लगभग 40 ग्राम) खाने से केवल 5 मिनट में ही तंत्रिका तंत्र शांत हो जाता है। डार्क चॉकलेट का सेवन करने की कोशिश करें। यह न केवल हार्मोन को नियमित करता है बल्कि मेटाबॉलिज्म को भी सुचारु करता है जिससे नर्वस सिस्टम सही तरीके से काम करता है।
image source - getty images

च्यूइंगम खायें
च्यूइंगम खाने से तनाव कम होता है, क्योंकि यह तनाव के लिए जिम्मेदार कारक कार्टिसोल के स्तर को कम करने में मदद करता है। तो नर्वस सिस्टम को शांत करने के लिए अपने पंसद का च्यूइंगम खायें।
image source - getty images

ग्रीन टी
ग्रीन टी के कई फायदे हैं, नियमित 3 से 4 कप ग्रीन टी का सेवन करने से स्वास्थ्य की सभी प्रकार की समस्यायें दूर होती हैं। दरअसल ग्रीन टी एल-थियेनाइन नामक केमिकल पाया जाता है जो गुस्से पर काबू पाकर तंत्रिका तंत्र को शांत करता है।
image source - getty images

गहरी सांसें लें
अगर आप काम कर रहे हैं और आपका तंत्रिका तंत्र अशांत हो गया है तो कुछ देर सामान्य स्थिति में बैठें। लंबी और गहरी सांसें लीजिए, इससे ब्लड प्रेशर और दिल की धड़कन सामान्य हो जायेगी। अगर आप सुबह के वक्त प्राणायाम करते हैं तो इस तरह की समस्या आने की संभावना कम होती है।
image source - getty images

मेडीटेशन करें
मेडीटेशन करने से आपका तन और मन दोनों शांत होता है। तंत्रिका तंत्र के सही तरीके से काम न करने की स्थिति में 5 मिनट तक मेडीटेशन करें। यह आपको एकाग्रचित्त होने में मदद करेगा और तंत्रिता तंत्र को शांत भी करेगा।
image source - getty images

एरोमाथेरेपी
ऐरोमाथेरेपी एक प्रकार की प्राकृतिक चिकित्सा है जिसमें कई प्रकार के तेलों का प्रयोग किया जाता है। इसमें प्रयोग किये जाने वाले फूलों की सुगंध भी दिमाग को शांत करने में मदद करती है। एरोमाथेरेपी से तनाव और चिंता दूर होती है। लेवेंडर ऑयल या चाय की पत्तियों का तेल अपने साथ रखने से आप इसका प्रयोग हर जगह कर सकते हैं।
image source - getty images

सकारात्मक सोचें
नाकारात्मक विचार आने से तनाव और चिंता होना स्वाभाविक है। ऐसे में अपने तंत्रिका तंत्र को शांत करने के लिए पॉजिटिव थिंकिंग होना बहुत जरूरी है। अपने जीवन से जुड़ी अच्छी और रोमांचित कर देने वाली बातों के बारे में सोचिये। ऐसा केवल 5 मिनट करने से ही आपका तंत्रिका तंत्र सुचारु हो जायेगा।
image source - getty images

हाथों में मसाज करें
हाथों में मसाज करने से भी तंत्रिका तंत्र शांत हो जाता है। अगर आप बहुत देर तक कंप्यूटर के की-बोर्ड पर टाइप कर रहे हैं तो यह भी आपकी तंत्रिका तंत्र को प्रभावित कर सकता है। ऐसे में थोड़ी देर तक अपने हाथों में मसाज कीजिए, अंगूठे और उसके आसपास मसाज करने से तनाव दूर होता है।
image source - getty images

पसंदीदा गाना सुनें
लगातार काम करने से तनाव होना स्वाभाविक है। इसे दूर करने और दिमाग को शांत करने के लिए संगीत का सहारा लें। काम के बीच में केवल 5 मिनट तक दिमाग को आराम देते हुए अपने पसंद का कोई भी गाना सुनें। यह आपके दिल और दिमाग दोनों को शांत कर तंत्रिका तंत्र को भी शांत कर देगा।
image source - getty images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।