पुरानी लाइफस्टाइल को ऐसे करें एन्जॉय

चाहे कोई भी रिश्ता हो, उसे सही से चलाने के लिये सच्ची भावनाओं, सही मैनेजमेंट और बैलेंस बनाने की कला की जरूरत होती है। और जब कई रिश्तों को एक साथ मैनेज करना हो तो कुछ बातो का खयाल रखना जरूरी हो जाता है। जैसे जब आपकी शादी हो जाती है और आपके जीवन में एक नए साथी का आगमन होता है तो आप अपने सबसे अजीज दोस्त के साथ रिश्ते को किस तरह मैनेज कर पाते हैं। तो चलिये आज आपको कुथ ऐसे तरीके बताते हैं, जिनकी मदद से आप पार्टनर के आने के बाद भी पुराने दोस्‍तों और पुरानी लाइफस्‍टाइल को मैनेज कर लाइफ एन्‍जॉय कर सकते हैं।Images source : © Getty Images
संतुलन बनाने की कला

किसी भी नए रिश्ते को ठीक से सैट होने में लिए वक्त और कोशिश दोनों लगते हैं। शादी के बाद महिला हो या पुरुष दोनों का अधकतर टाइम दफ्तर और परिवार में बंट जाता है। ऐसे में दोस्तों के लिए टाइम निकाल पाना बेहद मुश्किल होता है। लेकिन थोड़ी सी कोशिश और सही मैनेज मैंट से इस समस्या से निपटा जा सकता है। आप इस सिलसिले को घर पर दोस्तों और परिवार के साथ पार्टि कर शुरू कर सकते हैं। Images source : © Getty Images
सीमाएं तय करना शुरू करें

हर रिश्ते की एक सीमा होती है। खासतौर से यह शादीशुदा दोस्त के साथ कई चीज़ें बदल जाती हैं और सीमाओं का खयाल रखना होता है। जैसे दोस्तों को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि उससे किस वक्त मिला है या किस वक्त तक कॉल करना सही है आदि। कई बार दोस्त अकेले में मिलकर किसी की पत्नी या गर्लफ्रेंड को लेकर मजाक की सीमा लांघ जाते हैं। तो इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए। Images source : © Getty Images
प्राथमिकताओं को समझें

महिला और पुरुष दोनों को ही इस बात को बेहतर तरीके से समझना चाहिए, कि उनकी प्राथमिकताएं क्या है? परिवार और दोस्तों के लिए समय का मैनेजमेंट सही तरीके से करना चाहिए। इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप खुद को अनुशाषित करें। Images source : © Getty Images
दोस्त, व पति-पत्नि एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें

जब तक आप एक दूसरे को दिल से समझने की कोशिश नहीं करेंगे आप चीज़ों को ठीक से मैनेज नहीं कर पाएंगे। तो एक-दूसरे की भावनाओं को समझें और सम्मान दें। Images source : © Getty Images