जिस काम को आप करना चाहते हो वास्तव में उसे कैसे करें
अगर आपके दिमाग में कोई इच्छा है और उसे आप साकार करना चाहते हैं, लेकिन उसे लेकर आप उलझन में हैं तो तो कठिन परीश्रम और दृढ़ संकल्प से उसे करने की कोशिश कीजिए।

कई इच्छायें आपके दिमाग में आकर साकार नहीं हो पाती हैं, अक्सर आपके पास ऐसे आइडियाज होते हैं जिनके बारे में सोचने से ही आपको लगता है कि अगर ये पूरा हो जायेगा तो आपकी जिंदगी और रंगीन हो जायेगी। घर की दीवाल रंगना हो, कोई बिजनेस शुरू करना हो, आदि आपके विचार अभी तक अधूरे हैं। वे विचार इसलिए नहीं पूरे हो पाते क्योंकि आप उनको लेकर कोई कदम नहीं उठाते। अगर आपके मन में भी ऐसी कोई ख्वाहिश है तो उसे मूर्त रूप दीजिए।
image source - getty images

अगर आपके दिमाग में कोई विचार आया है और आप उसे पूरा करना चाहते हैं तो सबसे पहले उसके बारे में एक खाका तैयार कीजिए, अपनी योजना को पन्नों पर उतारिये। ऐसा करने का सबसे ज्यादा फायदा यह होगा कि अगर आप बीच में कुछ भूल रहे हैं तो उसे भी उसमें जोड़ सकते हैं। तो शुरूआत कीजिए उसके बारे में लिखने से।
image source - getty images

आपके दिमाग में विचार आया और बिना उसके बारे में पता किये या फिर उसकी सही तरीके से जानकारी लिये बगैर उसे करने की गलती बिलकुल न करें। सबसे पहले उसके बारे में जानकारी इकट्ठा कीजिए। इंटरनेट पर उसके बारे में रिसर्च कीजिए, उसके बारे में जो भी जानकार हैं उनकी प्रतिक्रिया भी लीजिए। फिर अगर लगे कि आपने जो करने का निश्चय लिया है वह सही है तो फिर उसे कीजिए।
image source - getty images

आपके दिमाग में जो विचार आयें और आप जिसे करने के बारे में सोच रहे हैं उसकी जानकारी अपने दोस्तों, घरवालों को दीजिए। इससे उनकी प्रतिक्रिया के बारे में आप जान पायेंगे और इस तरह से आपके इस कार्य की समीक्षा भी हो जायेगी, कि यह कितना जरूरी है।
image source - getty images

बिना पैसे के आइडिया तो आ सकता है लेकिन बिना पैसे के उसे करना शायद ही संभव हो। इसलिए प्रोजेक्ट पर पैसे जरूर खर्च कीजिए। अगर घर को पेंट करना है तो अच्छा पेंट लाइये, अगर बिजनेस करना है तो उसमें इन्वेस्ट कीजिए। कुल मिलाकर पैसे खर्च करके अपने लक्ष्य को पाने की कोशिश कीजिए।
image source - getty images

जल्दबाजी और व्याकुलता काम को संवारने के बजाय उसे बिगाड़ते हैं। इसलिए अपने लक्ष्य को पाने के लिए पेशेंस के साथ आगे बढि़ये। जल्दबाजी और शॉर्टकट से किया गया काम सफल नहीं होता। लेकिन कठिन परिश्रम और र्धय से किया गया काम जरूर पूरा होता है।
image source - getty images

अगर आप कोई काम करना चाहते हैं तो उसके बारे में अच्छे से जानने के लिए ऐसे लोगों से मिलें जिन्होंने ऐसा काम किया है। उन लोगों के संपर्क में आयें जिन्होंने सपने देखने के बाद उसे पूरा किया हो। हो सकता है उनके पास आपकी मदद करने वाले कई विचार हों जो आपके काम आयें।
image source - getty images

कोई काम तभी पूरा हो सकता है जब आप उसे पूरा करने के बारे में दृढ़ निश्चय लें। काम के बीच में कई प्रकार की बाधायें आयेंगी, लेकिन ऐसे में उस काम को बीच में ही न छोड़ें, उसे पूरा करके ही दम लें। इसके लिए आपकी मेहनत के साथ-साथ अडिग दृढ़ संकल्प भी जरूरी है।
image source - getty images

जिस काम को आप करना चाहते हैं और उसे करना शुरू कर दिया है तो उसे बेहतर बनाने की कोशिश कीजिए। अगर आपने कोई किताब लिखनी शुरू की है तो कोशिश कीजिए कि उसे और ज्यादा बेहतर तरीके से लिखें। इसके लिए अगर आपको उसमें बार-बार शब्दों को जोड़ना पड़े तो इससे पीछे न हटें। यही नियम दूसरे कामों पर भी लागू करें।
image source - getty images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।