गर्भावस्था के दौरान कैंसर

गर्भ धारण करने से गर्भावस्था से संबंधित कैंसर के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है और अधिक उम्र की माताएं इससे विशेष रूप से प्रभावित हो रही हैं।इनके अलावा गर्भावस्था के दौरान जांच तकनीकों का अधिक इस्तेमाल भी गर्भावस्था से संबंधित कैंसर के मामलों को बढ़ाता है। तो अगर आप गर्भधारण करने वाली हो औऱ कैंसर से पीडित है तो इसके नुकसान, सावधानी और इलाज के बार में जानकारी के लिए ये स्लाइडशो पढ़े। Image Source-Getty
खतरनाक होती है स्थिति

कैंसर एक गंभीर बीमारी है, गर्भावस्था के दौरान कैंसर हो जाना एक भयानह स्थिति हो जाती है। ये आपके और गर्भस्थ शिशु दोनो के लिए नुकसानदायक होती है। कैंसर के इलाज की थैरेपी भी आपके शिशु को प्रभावित कर सकती है। कैंसर का सही इलाज कैंसर की प्रकृति पर निर्भर करता है। साथ ही आपकी गर्भावस्था भी तय करती है कि आपको किस तरह का ट्रीटमेंट लेना चाहिए। गर्भावस्था में भी कैंसर का इलाज सुरक्षित तरह से हो सकता है। Image Source-Getty
गर्भावस्था में कीमोथेरेपी सुरक्षित

गर्भावस्था के दौरान किमोथरेपी सुरक्षित है और इसका अजन्मे शिशु पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता। जर्मनी के शोधकर्ताओं ने पाया कि गर्भावस्था के दौरान कैंसर का उपचार कराने वाली महिलाओं के बच्चों में जन्मजात बीमारियां या कोई अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने का कोई खतरा नहीं होता है।डेली मेल में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि कैंसर के उपचार के जारी रहने के कारण गर्भावस्था को टालने , गर्भ को समाप्त करने , कैंसर के उपचार में देरी करने या कम असरकारक दवाएं लेने की कोई जरूरत नहीं है। इस बात के बेहद कम सबूत हैं कि इससे शिशु प्रभावित होता है।Image Source-Getty
गर्भावस्था के दौरान सर्जरी

ज्यादातर सर्जरी किसी तरह के कैंसर को डाइग्नोज करने या उसके इलाज के लिए की जाती है। गर्भावस्था के दौरान सर्जरी कराना आपके और आपके गर्भस्थ शिशु दोनो के लिए ठीक रहता है। कैंसर का इलाज करा रही महिलाओ को ब्रेस्टफीड नहीं कराना चाहिए। Image Source-Getty
रेडिएशन थेरेपी

रेडिएशन थेरेपी से इलाज नुकसानदायक होता है लेकिन कुछ एहतियात बरतकर इसके दर्द को कम किया जा सकता है। रेडिएशन थेरेपी कराने के बाद भरपूर मात्रा में आराम करना चाहिए, डॉक्टर के निर्देशानुसार डाइट प्लान बनाना चाहिए, उस स्थान पर साइड-इफेक्ट करने वाले किसी भी प्रकार के कोई क्रीम या लोशन नहीं लगाना चाहिए। Image Source-Getty