भारतीय परिधान में लंबा दिखने के उपाय

छोटे कद वाली लड़कियां वेस्‍टर्न वियर में तो किसी तरह खुद को लंबा दिखा देती है लेकिन भारतीय परिधान में लंबा दिखना थोड़ा मुश्किल होता है। छोटे कद की लड़कियों के साथ हमेशा भारतीय परिधान को लेकर यही परेशानी रहती है। भारतीय परिधान में लंबा दिखने के लिए वह हाइ हील्स पहनती हैं लेकिन हर बार ये तरीका काम नहीं आता। इसीलिए छोटे कद की लड़कियां जानना चाहती हैं कि वह भारतीय परिधान में कैसे लंबी दिखें? अगर आपकी भी यहीं परेशानी हैं तो यहां बताए तरीके आपके लिए काफी असरदार हो सकते हैं। Image Source : wordpress.com
साड़ी

अगर आप साड़ी में लंबा दिखना चाहती है तो साड़ी को वेजिस के साथ पहनें। कॉटन और हेवी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी पहनने से बचें क्‍योंकि इसे पहनने से आप हेवी लगती है और आपका कद छोटा लगता है। साथ ही साड़ी के साथ ब्‍लाउज वी नेक स्टाइल में पहनें। वैसे तो वी नेक ज्‍यादातर बॉडी टाइप पर सूट करता है। छोटी कद वालों के लिए नेक का ये स्‍टाइल उन्हें लंबा और स्लिम दिखाता है। इसलिए जिनका कद छोटा हो और वजन ज्‍यादा उन्‍हें वी नेक ही पहनना चाहिए। Image Source : fashionmover.com
लहंगा

अगर आप लहंगे में लंबा दिखना चाहती है, तो चोली फिटिंग वाली पहनें और दुपट्टे को शॉल की तरह न ओढ़ें बल्कि साड़ी के पल्लू की तरह ड्रैप करें। आप जितने लूज कपड़ें पहनेंगी उतनी हाइट कम लगेगी। इसीलिए अच्छे फिट वाले कपड़े पहनें। Image Source : brijraj.com
कुर्ता या सूट

अगर आपकी हाइट कम हैं और आप सूट पहनना चाहते हैं तो सूट सलवार के साथ पहनने पर कुर्ता या सूट घुटनों से ऊपर लंबाई वाला पहनें। अगर चूड़ीदार या लेगिंग्‍स के साथ पहन रही हैं तो कुर्ता लंबा पहनें क्‍योंकि लंबे कुर्ते से आपकी लंबाई ज्‍यादा दिखती है। साथ ही चौड़े और हैवी प्रिंट्स के सूट या कुर्ते बिल्कुल न पहनें, आप छोटे प्रिंट्स और हल्के काम का सूट पहन सकती हैं ये आपको लंबा दिखाने में मदद करेगा। स्लिट आजकल ये काफी ट्रेंड में है और छोटे कद वाली लड़कियों को लंबा दिखाने में स्लिट कुर्ते और सूट काफी मददगार होते हैं। अगर आप इसे पहनें तो लेगिंग्स के साथ ही पहनें। Image Source : vandvshop.com
लोअर्स

लूज या खुले लोअर्स जैसे सलवार या प्लाजो में आपकी हाइट छोटी लग सकती हैं। इसलिए खुद को लंबा दिखाने के लिए लेगिंग्स या चूड़ीदार जैसे लोअर्स स्किन टाइट ही पहनें। आजकल धोती पेंट्स सबको पसंद आते हैं, अगर आपको भी इसे पहनना पसंद हैं तो इसके साथ कुछ लंबा न पहनें बल्कि आप क्रॉप टॉप या शॉर्ट कुर्ती पहन सकती है।Image Source : prakum.com