हेयर कलर करते समय स्किन पर लग गया कलर? इसे तुरंत हटाने के लिए ट्राई करें ये 9 घरेलू उपाय

कई बार बालाें काे डाई करते हुए हाथाें, माथे पर भी इसका रंग लग जाता है। लेकिन आप इसे आसानी से कुछ घरेलू उपायाें की मदद से हटा सकते हैं।

Anju Rawat
Written by:Anju RawatPublished at: Aug 06, 2021

1/10

क्या आप अपने, अपने माता-पिता के बालाें काे घर पर ही डाई करते हैं? अगर हां, ताे डाई करते हुए तमाम सावधानियां अपनाने के बाद भी आपके हाथाें, माथे, कान या फिर गर्दन की त्वचा पर इसका रंग लग ही जाता हाेगा। हेयर डाई का निशान जल्दी से नहीं छूटता है। ऐसे में अगर आपका कही बाहर जाना है, ताे इसे छुड़ाना जरूर हाे जाता है। यह लुक काे भद्दा बना देता है। अगर आप कुछ बेहतरीन घरेलू उपायाें काे आजमाएंगे, ताे इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

1. पेट्राेलियम जेली

1. पेट्राेलियम जेली
2/10

हेयर डाई काे त्वचा से हटाने के लिए पेट्राेलियम जेली का इस्तेमाल करना कारगर साबित हाे सकता है। इसके लिए आप अपनी उंगुली या फिर रूई में पेट्राेलियम जेली लगाएं। अब इसे अपनी त्वचा के प्रभावित स्थान यानी जहा पर हेयर डाई लगा है, वहा लगाएं और अच्छी तरह से मसाज करें। इससे आपकाे फर्क नजर आ सकता है। कलर काे पूरी तरह से हटाने के लिए इसे 4-5 बार अपनी त्वचा पर लगाएं। 

2. बेबी ऑयल

2. बेबी ऑयल
3/10

बेबी ऑयल काे भी त्वचा से हेयर डाई हटाने के लिए अच्छा घरेलू उपायाें के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप इस तेल से अपनी त्वचा की मालिश करें। इसके बाद इसे साफ पानी से धाेएं और पाेंछ लें। इससे आपकाे डाई का रंग हल्का नजर आने लगेगा। बेहतर परिणाम के लिए इसका इस्तेमल 3-4 बार करें। आप चाहें काे इसकी जगह पर ऑलिव ऑयल या जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. मेकअप रिमूवर

3. मेकअप रिमूवर
4/10

मेकअप रिमूवर का उपयाेग सिर्फ त्वचा से मेकअप काे हटाने के लिए नहीं किया जाता है। बल्कि हेयर डाई के कलर काे त्वचा से हटाने के लिए भी इसका यूज किया जा सकता है। यह एक अच्छा हेयर डाई रिमूवर की तरह भी काम करता है। इसके लिए मेकअप रिमूवर काे रुई पर रखें और प्रभावित स्थान पर लगाएं। इसके बाद स्किन काे साफ पानी से धाे लें। 4-5 बार ऐसा करने से कलर हल्का नजर आने लगेगा।

4. टूथपेस्ट

4. टूथपेस्ट
5/10

टूथपेस्ट का इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है। यह दांताें काे साफ करने, मुहांसाें काे मिटाने के साथ ही हेयर डाई काे त्वचा से हटाने में भी कारगर हाेता है। इसके लिए आप त्वचा के जिस हिस्से में डाई लगा है, वहा पर टूथपेस्ट लगाएं और स्क्रब करें। अब इसे अच्छी तरह से सूखने दें। इसके बाद इसे पानी से साफ कर लें। आप देखेंगे कि कलर काफी हद तक रिमूव हाे चुका है।

5. नेल पॉलिश रिमूवर

5. नेल पॉलिश रिमूवर
6/10

नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल नाखूनाें से नेलपेंट काे हटाने के लिए किया जाता है। इसे थिनर भी कहा जाता है। अगर आपकी त्वचा पर हेयर डाई लग गया है, ताे इसे हटाने के लिए भी आप इसका यूज कर सकते हैं। इसके लिए रुई काे नेल पॉलिश रिमूवर में डुबाेएं, अब इसे त्वचा पर लगाकर डाई काे साफ करें। इससे आपकाे जलन हाे सकती है, इसलिए अगर आपकाे एलर्जिक रिएक्शन हाेता है ताे इसके उपयाेग से बचें।

6. लिक्विड साेप

6. लिक्विड साेप
7/10

लिक्विड साेप भी आपकी इस समस्या काे दूर करने में मददगार हाे सकता है। इसके लिए आप गर्म पानी में लिक्विड साेप मिला लें। अब इसमें अपने हाथाें हाे डुबाेएं। 10-15 मिनट तक हाथाें काे इसी पानी में रहने देने से आपके हाथाें से डाई अच्छी तरह से निकल सकती है। अगर कान या गर्दन पर हेयर डाई लगी हाे, ताे आप हाथ पर लिक्विड साेप लेकर साफ कर सकते हैं।

7. लिक्विड डिश डिटर्जेंट

7. लिक्विड डिश डिटर्जेंट
8/10

लिक्विड डिश डिटर्जेंट से आप आसानी से अपनी त्वचा से हेयर डाई काे रिमूव कर सकते हैं। नींबू युक्त डिटर्जेंट इसमें सबसे ज्यादा फायदेमंद हाेता है। इसके लिए आप इसे प्रभावित स्थान पर लगाएं। 10 मिनट तक इसे लगा रहने दें, इसके बाद किसी कपड़े से इसे अच्छी तरह से साफ कर लें। ऐसा करने से काफी हद तक हेयर कलर त्वचा से निकल जाता है।

8. बेकिंग साेडा

8. बेकिंग साेडा
9/10

बेकिंग साेडा काे कई तरह की समस्याओं काे दूर करने के लिए घरेलू उपायाें के तौर पर यूज किया जाता है। हेयर कलर काे हटाने में भी यह कारगर हाेता है। इसके लिए आप बेकिंग साेडा काे पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं, अब इसे प्रभावित स्थान पर लगाएं। 10-15 मिनट बाद इसे पानी से साफ कर लें। इससे आपकी त्वचा से हेयर कलर आसानी से निकल सकता है।

9. डाई रिमूवल से करवाएं साफ

9. डाई रिमूवल से करवाएं साफ
10/10

अगर आपकाे जल्दी में अपनी त्वचा से हेयर कलर हटवाना है, ताे इसके लिए आप डाई रिमूवल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे सेंसिटिव स्किन काे नुकसान पहुंच सकता है, इसलिए आपकाे इसे किसी प्राेफेशनल की देखरेख में ही करवाना चाहिए। एक्सपर्ट की त्वचा काे ध्यान में रखकर इसका यूज करते हैं। अगर बेहद सेंसिटिव स्किन है, ताे किसी भी घरेलू उपायाें का इस्तेमाल एक्सपर्ट की सलाह पर ही करें।

Disclaimer